नई दिल्ली: फिल्म इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर ने लोगों को चौंका दिया है. दरअसल, खबर आई कि यूएस प्लेन क्रैश में 'टार्जन' (Tarzan) फेम एक्टर जो लारा (Joe Lara) का निधन हो गया है. अमेरिका में टेनेसी स्थित झील में शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में अभिनेता जो लारा भी सवार थे। लारा के साथ इस विमान में 7 अन्य लोग भी सवार थे. इस हादसे उनके भी मारे जाने की आशंका है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जारी है तलाश अभियान


रदरफोर्ड काउंटी के 'फायर रेस्क्यू' कैप्टन जॉन इंगल ने एक बयान में बताया कि स्मिर्ना के पास पर्सी प्रीस्ट झील में तलाश और बचाव अभियान अब भी जारी है. काउंटी अधिकारियों ने बताया कि इन 7 लोगों की पहचान ब्रैंडन हन्ना, ग्वेन एस लारा, विलियम जे लारा, डेविड एल मार्टिन, जेनिफर जे मार्टिन, जेसिका वॉल्टर्स और जॉनाथन वाल्टर्स के तौर पर हुई है और ये सभी टेनेसी के ब्रेंटवुड के निवासी थे. परिवार वालों से पुष्टि करने के बाद इनके नाम सार्वजनिक किए गए हैं.


शनिवार को भरी थी उड़ान



संघीय विमानन प्रशासन ने अपने एक बयान में बताया था कि स्मिर्ना रदरफोर्ड काउंटी हवाईअड्डे से शनिवार दोपहर 11 बजे उड़ान भरने के बाद 'सेसना सी501' विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर स्मिर्ना के पास पर्सी प्रीस्ट झील में गिर गया. विमान स्मिर्ना रदरफोर्ड काउंटी हवाईअड्डे से पाम बीच अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर जा रहा था.


काफी लोकप्रिय है ये जगह


टेनेसी राजमार्ग गश्त दल ने समाचार संस्थानों को बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों ने विमान को पानी में गिरते देखा था. घटनास्थल पर राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड और एफएए दोनों मौजूद हैं. स्मिर्ना नैशविले के 32 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में स्थित है. पर्सी प्रीस्ट एक जलाशय है जिसका निर्माण जे. पर्सी प्रीस्ट बांध के कारण हुआ. यह नौकायान और मछली पकड़ने की लोकप्रिय जगह है.


2018 में हुई थी जो लारा की शादी


गौरतलब है कि जो लारा 90 के दशक के टीवी सीरियल 'टार्जन: द एपिक एडवेंचर्स' में टार्जन की भूमिका निभाते हुए नजर आए थे. इस किरदार से उन्होंने दर्शकों के बीच एक खास पहचान हासिल कर ली थी. बताया जा रहा है कि जो लारा ने 2018 में ग्लेन एस लारा से शादी की थी. वहीं, खबर है कि प्लेन में उनके साथ उनकी पत्नी ग्वेन एस लारा भी मौजूद थीं.


ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15 के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट हुई लीक, रिया चक्रवर्ती सहित ये सितारे बनेंगे शो का हिस्सा!


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.