Thalapathy Vijay को देखने उमड़ी फैंस की भीड़, एक्टर की झलक देखने के लिए तोड़ डाले गाड़ी के शीशे
Thalapathy Vijay Car Damaged: थलापति विजय 14 साल के बाद केरल पहुंचे हैं. अपनी फिल्म GOAT की शूटिंग करने पहुंचे विजय के लिए तिरुवनंतपुरम में फैंस की भीड़ ने स्वागत किया, इस दौरान जमकर हुड़दंग भी मचा. हालात ऐसी हो गई कि एक्टर की कार का शीशा टूट गया और उन्हें जैसे-तैसे एयरपोर्ट से होटल पहुंचाया गया.
नई दिल्ली: Thalapathy Vijay Car Damaged: थलापति विजय साउथ के उन चुनिंदा स्टार्स में से एक हैं जिनकी फैन फॉलोविंग लंबी चौड़ी है. एक्टर जहां भी जाते हैं वहां फैंस का सैलाब उमड़ पड़ता है. जाहिर सी बात है विजय की शानदार एक्टिंग के दीवाने फैंस उनके एक दीदार को बेताब रहते हैं. इस बीच एक्टर कई सालों के बाद केरल पहुंचे थे जहां फैंस की भीड़ ने उनकी गाड़ी को भरी नुकसान पहुंचाया है. सोशल मीडिया पर वायरल फोटो और वीडियो में देखा गया है कि फैंस की भारी भीड़ एक्टर की कार को घेरे हुए. इस दौरान थलापति विजय की लग्जरी गाड़ी भी काफी क्षतिग्रस्त हो गई है.
फैंस के हुडदंग से थलापति विजय की गाड़ी का शीशा टूटा
मास्टर फिल्म कलाकार थलापति और फैंस के क्रेज के किस्से जगजाहिर हैं. साउथ सुपरस्टार को लेकर फैंस की दीवानगी की कई किस्से अक्सर चर्चा का विषय बनते हैं. लेकिन फिलहाल एक एक मसला सामने आ रहा है, जो शायद खुद विजय को भी पसंद नहीं आएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में थलापति विजय अपनी अपकमिंग फिल्म ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम यानी गोट के क्लाईमैक्स की सीन की शूटिंग के लिए केरल के तिरुवंनतनरम पहुंचे हैं. करीब 14 साल के बाद एक्टर इस शहर में वापस आएं हैं.
बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई कार
उन्हें करीब से देखने के लिए फैंस की भारी भीड़ जमा हुई और उनकी कार को चारों-तरफ से घेर लिया. इस दौरान एक्टर की ब्लैक कलर की लग्जरी टोयोटा कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त भी हो गई है, जिसमें कार का शीशा और बॉडी पर कई डेंट आए हैं. हालांकि इस दौरान थलापति विजय को किसी भी तरह की कोई चोट लगने की जानकारी सामने नहीं आई है.
कब रिलीज होगी एक्टर की अगली फिल्म?
लियो की सफलता के बाद थलापति विजय फिल्म ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम के जरिए फैंस का मनोरंजन करते हुए दिखेंगे. इस फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर पहले ही सामने आ गए हैं. बता दें कि अभी तक इस फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है, लेकिन अनुमान ये लगाया जा रहा कि इस साल के अंत या फिर अगले साल गोट रिलीज हो सकती है.
ये भी पढ़ें- JNU Teaser OUT: 'पाकिस्तान का वीजा मिलना आसान है पर जेएनयू का मिलना मुश्किल', फिर ताजा होगा खौफनाक मंजर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.