`थंगालान` के मेकर्स ने पार्वती थिरुवोथु के जन्मदिन पर रिलीज किया फिल्म का नया पोस्टर
Thangalan new poster: स्टूडियो ग्रीन ने एक्ट्रेस पार्वती थिरुवोथु के जन्मदिन पर उनके फैंस को एक तोहफा दिया है. मेकर्स ने `थंगालान` से एक्ट्रेस का नया पोस्टर रिलीज कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है.
नई दिल्ली:Thangalan new poster: पूरे देश में सुर्खियां बटोरने वाली चियान विक्रम स्टारर मच अवेटेड पैन इंडिया फिल्म 'थंगालान', ने अपनी पहली झलक के साथ ही लोगों को अपना दीवाना बना दिया है. बता दें कि फिल्म को 2024 में सिनेमा घरों में रिलीज करने की घोषणा की गई है. इसकी झलक ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है, लेकिन एक चीज सभी के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है वह है कोलार गोल्ड फील्ड (KGF) की कहानी जो इसमें दिखाई गई है.
'थंगालान' के मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म से जुड़ा एक नया पोस्टर जारी किया है. साथ ही बेहद टेलेंड्टेड एक्ट्रेस पार्वती थिरुवोथु को उनके बर्थडे के मौके पर शुभकामनाएं भी दी हैं. पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है, "ताकत, दया और लचीलेपन का अवतार. हमारी वर्सेटाइल Gangamma, parvatweets को जन्मदिन की शुभकामनाएं.
'थंगालान' के रूप में साउथ सिनेमा से एक और ओरिजनल कंटेंट आ रहा है, जिसमें जाने माने नाम जैसे एक्लेम्ड फिल्ममेकर पा रंजीत, वर्सेटाइल एक्टर चियान विक्रम और दूसरे कलाकारों और क्रू ने असल घटना पर आधारित इस कमाल की कहनी को पेश करते नजर आने वाले हैं.
फिल्म की कहानी 1880 के दशक पर सेट है. यह समय था जब कोलार गोल्ड फील्ड्स और सोने का खनन अपने शीर्ष पर था. केजीएफ में सोने का उत्पादन बहुत बड़ा था. इस कहानी को जेन जेड पीढ़ी को बताने की जरूरत है, क्योंकि उन्हें कोलार गोल्ड फील्ड्स का इतिहास जानना चाहिए. बता दें कि केजीएफ और उसकी वृद्धि ने भारत में ही नहीं, बल्कि अंग्रेजों की बुरी नजरों को भी आकर्षित किया था.
दुनिया भर में सर्वाधिक प्रशंसित निर्देशकों में से एक, पा रंजीत द्वारा डायरेक्ट की गई 'थंगालान' केजीएफ के लोगों द्वारा अंग्रेजों के खिलाफ लड़ी गई बहादुरी और युद्ध को दर्शाती है. साथ ही यह फिल्म यह भी दिखाती है कि किस तरह लोगों ने भारत के गौरव यानी कोलार गोल्ड फील्ड्स की रक्षा करते थे. फिल्ममेकर ने फिल्म को मार्केट में लाने से पहले दो साल से ज्यादा समय तक उसपर रिसर्च किया था.
यह फिल्म ब्लॉकबस्टर पोन्नियिन सेलवन 1 और 2 के बाद चियान विक्रम की पैन इंडिया शैली में वापसी का प्रतीक है, और किरदार में उनका समर्पण, प्रतिबद्धता और बदलाव निश्चित रूप से दिखाई देता है. टीज़र में कुछ खून सूखा देने वाले लम्हें और कलाकारों का देसी अवतार है, जो दर्शकों को उनके कला को लेकर बेहद प्रभावित करेगा. इस फिल्म में मालविका मोहनन, हॉलीवुड अभिनीत डेनियल कैल्टागिरोन और तमिल उद्योग से कुछ प्रमुख नाम भी हैं.
थंगालान के अलावा कई ब्लॉकबस्टर फिल्में बना चुके स्टूडियो ग्रीन के पास सूर्या स्टारर कांगुवा भी इस साल रिलीज होने वाली एक और सबसे बड़ी फिल्म है. थंगालान अप्रैल 2024 में दुनिया भर में हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज़ होने वाली है, और फिल्म का संगीत जीवी प्रकाश कुमार द्वारा तैयार किया गया है.
ये भी पढ़ें- झगड़े के 7 साल बाद कपिल शर्मा-सुनील ग्रोवर ने फ्लाइट में साथ किया सफर, फैंस ने ऐसे लिए मजे
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.