नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) के अभिनय से सजी वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' (The Family Man 2) को लेकर इन दिनों काफी चर्चा बनी हुई है. कुछ समय पहले ही इसका दमदार ट्रेलर भी रिलीज किया गया है, जिसके बाद से ही इस सीरीज के फैंस में काफी उत्सुकता बढ़ने लगी है. वहीं दूसरी ओर सीरीज पर विवाद भी खड़ा हो गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वेब सीरीज पर की प्रतिबंध लगाने की मांग


बीते सोमवार को तमिलनाडु सरकार ने केन्द्र सरकार से अनुरोध किया कि वह अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली 'द फैमिली मैन 2' के प्रदर्शन को रोकने या इस पर प्रतिबंध लगाने के लिए तत्काल कार्रवाई करें. राज्य सरकार का कहना है कि इस वेब सीरीज में ईलम तमिलों को बेहद आपत्तिजनक तरीके पर्दे पर दर्शकों के सामने दर्शाया गया है.


इस बात पर जताई आपत्ति


तमिलनाडु के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री टी एम थंगाराज ने दावा किया कि इस सीरीज में निंदनीय, अनुचित और दुर्भावनापूर्ण सामग्री है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर जारी ट्रेलर में श्रीलंका में ईलम तमिलों के ऐतिहासिक संघर्ष को तोड़-मरोड़ कर दिखाया गया है.


प्रकाश जावड़ेकर को लिखा पत्र



अब इस सिलसिले में मंत्री ने केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को लिखे पत्र में कहा, 'मैं आपको बताना चाहता हूं कि 'द फैमिली मैन 2' वेब सीरीज से न केवल ईलम तमिलों, बल्कि तमिलनाडु के लोगों की भावनाएं भी आहत हुई हैं और यदि इसे प्रसारित करने की अनुमति दी गई तो यह राज्य में सद्भाव बनाए रखने के लिए प्रतिकूल होगा.'


4 जून को रिलीज होगी सीरीज


गौरतलब है कि इस सीरीज में दक्षिण भारतीय फिल्मों की जानी मानी अदाकारा सामंथा अक्कीनेनी को एक आतंकवादी का किरदार निभाते हुए देखा जाएगा. उनके अलावा इसमें प्रियामणि, शरद केलकर, नीरज माधव, संदीप किशन, शरीब हाशमी, सन्नी हिन्दूजा और श्रेया धनवंतरी जैसे सितारे भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं. यह सीरीज 4 जून को रिलीज होने वाली है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.