बरसों बाद गोविंदा ने कृष्णा अभिषेक को लगाया गले, पर भांजे की इस बात पर हो गए कान खड़े
The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा के शो में सालों बाद एक बार फिर गोविंदा और कृष्णा अभिषेक मस्तीभरे अंदाज में नजर आएं. आखिरकार यहां मामा गोविंदा ने कृष्णा को गले लगा लिया. अब इस एपिसोड का एक प्रोमो सामने आया जो खूब वायरल हो रहा है.
The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का दूसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर शुरू हो चुका है. इस बार भी शो में खूब धमाके देखने को मिल रहे हैं. अब मेकर्स ने अगले एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया है. इसमें देखा जा सकता है कि बरसों के बाद गोविंदा, भांजे कृष्णा अभिषेक के साथ जमकर मस्ती कर रहे हैं, जिसे ऑडियंस के साथ-साथ जज अर्चना पूरन सिंह भी देखती रह गईं.
यादगार होने वाला एपिसोड
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का एपकमिंग एपिसोड बहुत यादगार होने जा रहा है. इस बार शो में कृष्णा अभिषेक को मामा गोविंदा के साथ देखा जाने वाला है.
लगभग 7 सालों की तकरार के बाद अब ऐसा लग रहा है कि दोनों के बीच दूरियां मिटने लगी हैं. ऐसे में मामा और भांजा मिलकर फिर से कॉमेडी का तड़का भी लगाने के लिए तैयार है.
कृष्णा ने की मामा संग खूब मस्ती
शो के प्रोमो में कष्णा और गोविंदा को साथ में थिरकते हुए देखा जा रहा है. इसके बाद कृष्णा कहते हैं, 'बहुत साल बाद मिले, आज नहीं छोड़ूंगा मैं'. इसके बाद दोनों गले लगते हैं. वहीं, कृष्णा, गोविंदा की मजाकिया अंदाज में तारीफ करते हैं, 'हीरो नंबर 1, कुली नंबर 1 और मामा नंबर 1' ये सुनते ही गोविंदा कहते हैं- 'ये मामा नंबर 1 का क्या मतलब हुआ? हल्के में लेके मामा बना रहा है क्या?'
आरती सिंह भी बनीं शो का हिस्सा
इस एपिसोड का हिस्सा बनने के लिए कृष्णा की बहन आरती सिंह भी शो में पहुंचीं. कृष्णा और गोविंदा को इतने सालों बाद फिर साथ में पहले की तरह मस्ती करते देख आरती भी बेहद खुश दिख रही हैं. वहीं, गोविंदा ने शो में अपने पैर में गोली लगने वाली घटना पर भी बात की. उन्होंने यहां मजेदार किस्सों से समां बांध दिया.
30 नवंबर को आएगा शो
गौरतलब है कि 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के इस एपिसोड में गोविंदा के साथ शक्ति कपूर और चंकी पांडे भी नजर आ रहे हैं. इन दो दिग्गज कलाकारों ने भी खूब माहौल बनाया. बता दें कि यह एपिसोड 30 नवंबर, 2024 को नेटफ्लिक्स रात 8 बजे स्ट्रीम किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- तलाक की खबरों के बीच ऐश्वर्या राय के नाम से हटा 'बच्चन' सरनेम, दुबई इवेंट हुआ कुछ ऐसा कि उड़ गए सबके होश!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.