The Kashmir Files BO Collection Day 6: तोड़े सारे रिकॉर्ड, तमाम विवादों के बावजूद किया इतना कारोबार
`द कश्मीर फाइल्स` इन दिनों खूब धमाल मचा रही है. फिल्म को लेकर काफी सुर्खियां हैं. इसी के साथ हर दिन ये कमाल कर रही हैं. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कारोबार और लोगों की जुबां फिल्म की सफलता की कहानी बयां कर रही हैं.
नई दिल्ली: विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) के निर्देशन में बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) की कहानी क्या है इस बारे में शायद अब चर्चा करने की जरूरत नहीं रह गई है. पिछले कुछ दिनों से लगातार इस फिल्म को लेकर चारों ओर काफी तारीफें की जा रही हैं. फिल्म की सफलता की कहानी इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखकर ही पता लगाई जा सकती है. हर दिन यह जबरदस्त कारोबार कर लोगों को हैरान कर रही है.
पहले ही दिन किया था शानदार कारोबार
11 मार्च को सिनेमाघरों में कुछ टार्गेट ऑडियंस के लिए रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले ही दिन 3.55 करोड़ रुपये का कारोबार कर ये तो साबित कर ही दिया था, कि आने वाले वक्त में यह शानदार कारोबार करने में सफल होगी. लेकिन ये कमाई इतनी जबरदस्त होगी इसका किसी को अंदाज भी नहीं था. फिल्म ने अपने छठे दिन में भी 19.05 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है, जो पिछली कई बड़ी फिल्मों से काफी ज्यादा है.
तरण आदर्श ने दी जानकारी
फिल्म समीक्षक और बिजनेस विशेषज्ञ तरण आदर्श ने फिल्म के कारोबार के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया है.
उन्होंने लिखा, 'द कश्मीर फाइल्स का कहर जारी है... ये मिथकों को और बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ रही है. हर दिन फिल्म की कमाई के नंबर आंखें खोल रहे हैं. शुक्रवार- 3.55 करोड़, शनिवार- 8.50 करोड़, रविवार- 15.10 करोड़, सोमवार- 15.05 करोड़, मंगलवार- 18 करोड़, बुधवार- 19.05 करोड़ रुपये, कुल- 79.25 करोड़ रुपये.'
कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ा
'द कश्मीर फाइल्स' के अलावा भी कोरोना महामारी के बार कई शानदार फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज की गई हैं, जिनका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था. हालांकि, वह अपने छठे दिन तक पहुंचते-पहुंचते ध्वस्त होती दिखीं. कुछ फिल्मों के कारोबार पर नजरे डालें तो इसकी भी जानकारी देते हुए तरण आदर्श ने ट्वीट किया है.
1. द कश्मीर फाइल्स: 19.05 करोड़ रुपये
2. सूर्यवंशी: 9.55 करोड़ रुपये
3. गंगूबाई काठियावाड़ी: 6.21 करोड़ रुपये
4. फिल्म 83: 5.67 करोड़ रुपये
प्रभास की 'राधे श्याम' भी नहीं टिकी
सिर्फ 14 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म के साथ साउथ सुपरस्टार प्रभास की मेगाबजट फिल्म 'राधे श्याम' और कुछ दिन पहले ही आलिया भट्ट और संजय लीला भंसाली की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' रिलीज हुई थी. लेकिन 'द कश्मीर फाइल्स' रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर जैसे कोई सुनामी आ गई और दर्शकों को अपने साथ बहाकर ले गई है, जो फिलहाल थमने का नाम ही नहीं ले रही है.
जानिए क्या है फिल्म की कहानी
दूसरी ओर 'द कश्मीर फाइल्स'की कहानी पर बात करें, तो 1990 में कश्मीर विद्रोह के दौरान कश्मीरी हिंदुओं के पलायन पर आधारित है. देशभर में करीब 700 स्क्रीन्स पर रिलीज इस फिल्म को ओवरसीज सिर्फ 113 स्क्रीन्स ही मिलीं. इसमें अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी जैसे सितारे लीड रोल में नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Holi 2022: रंगों के प्यार में डूबेंगे ये बॉलीवुड कपल्स, शादी के बाद मनाएंगे पहली होली