नई दिल्ली: Titanic Auction: साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म टाइटैनिक तो आपको याद ही होगी। फिल्म में लियोनार्डी डिकैप्रियो और केट विंसलेटमुख्य भूमिका में नजर आए थे. फिल्म को दर्शकों का इतना प्यार मिला था कि फिल्म आज के समय में आइकोनिक मानी जाती है. इस फिल्म दोनों एक्टर्स के करियर को नई ऊंचाइयों पर ला दिया था. अब इस फिल्म को लेकर नया अपडेट सामने आया है. फिल्म में इस्तेमाल हुए दरवाजे जिससे जैक (लियोनार्डी) ने रोज (केट विंसलेट) की जान बचाई थी उसे नीलाम किया जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नई दिल्ली: Titanic Auction: साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म टाइटैनिक तो आपको याद ही होगी। फिल्म में लियोनार्डी डिकैप्रियो और केट विंसलेटमुख्य भूमिका में नजर आए थे. फिल्म को दर्शकों का इतना प्यार मिला था कि फिल्म आज के समय में आइकोनिक मानी जाती है. इस फिल्म दोनों एक्टर्स के करियर को नई ऊंचाइयों पर ला दिया था. अब इस फिल्म को लेकर नया अपडेट सामने आया है. फिल्म में इस्तेमाल हुए दरवाजे जिससे जैक (लियोनार्डी) ने रोज (केट विंसलेट) की जान बचाई थी उसे नीलाम किया जा रहा है. 


नीलाम हुआ फिल्म में रोज की जान बचाने वाला दरवाजा


'टाइटैनिक' के फैंस को फिल्म के हर सीन की डिटेल तो या होगी ही. फिल्म के आखिरी सीन में जिस दरवाजे के सहारे जैक रोज की जान बचाता है वो दरवाजा अब नीलाम किया जा रहा है. दोनों की लव स्टोरी में दरवाजा एक अहम रोल अदा करता है. न्यू यॉर्क टाइम्स की खबर के मुताबिक, दरवाजे को 718,750 डॉलर (करीब 5 करोड़) में बेच दिया गया है. 


केट विंस्लेट की ड्रेस भी गई बिक 


खबर के मुताबिक, एक्ट्रेस ने फिल्म में जो ड्रेस पहनी थी उसे भी नीलाम कर दिया गया है. एक्ट्रेस की ड्रेस की नीलामी 125,000 डॉलर (करीब 99,00,205) में हुई है. हालांकि, जिन लोगों ने इन चीजों को खरीदा है उनके नाम सामने नहीं आए हैं. 


ये भी पढ़ें- डेटिंग की खबरों के बीच Aditi Rao Hydari ने रचा ली शादी! तेलंगाना के मंदिर में लिए फेरे


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.