नई दिल्ली: शुक्रवार की शाम टॉलीवुड एक्टर साई धर्म तेज (Sai Dharam Tej) का बाइक चलाते वक्त बैलेंस बिगड़ने से एक्सिडेंट हो गया था, जिसके बाद उन्हें हैदराबाद के माधापुर स्थित मेडिकेयर हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. बाद में उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा है कि साई धरम बाइक को लगभग 75 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चला रहे थे, जिसके चलते उनका एक्सीडेंट हो गया. मेगास्टार चिरंजीवी के भतीजे को कई चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.


साइबराबाद पुलिस ने साई तेज के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना नहीं होती यदि उन्होंने सावधानी बरती होती. इसके साथ ही अगर उन्होंने बाइक को तय गति सीमा के भीतर चलाया होता और अपना हेलमेट ठीक से बांधा होता.


ये भी पढ़ें-बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु का सामने आया ग्लैमरस लुक, दीपिका पादुकोण के साथ दिए पोज.


घटना स्थल पर और मार्ग के साथ साक्ष्य के विश्लेषण के आधार पर, यह पता चला है कि बाइक सड़क पर तय गति से अधिक गति से चलाई गई थी. वहीं सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि बाइक दुर्घटनास्थल के करीब 75 किमी प्रति घंटे की औसत गति से चलाई जा रही थी.


एक्टर के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
एक्टर जल्दबाजी और लापरवाही से वाहन चला रहे थे, जिसके खिलाफ साइबराबाद पुलिस आयुक्तालय के रायदुर्गम पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 336 और 279 और मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 के तहत मामला दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें-कृति सेनन ने खरीदी करोड़ों की लग्जरी कार, नई गाड़ी के साथ नाम दर्ज किया रिकॉर्ड.


पुलिस ने यह भी पाया कि साई तेज दुर्गम चेरुवु ब्रिज (केबल ब्रिज) पर 100 किमी प्रति घंटे से अधिक की औसत गति से बाइक चला रहे थे. सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने बताया कि साई धर्म तेज लापरवाही से अन्य वाहनों को ओवरटेक कर रहे थे.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.