नई दिल्ली: संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल' की सफलता के बाद से तृप्ति डिमरी के सितारे बुलंदियों पर हैं. उन्हें एक के बाद एक कई बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए कास्ट किया जा रहा है. अब लगता है कि तृप्ति के हाथ में एक और बड़ी फिल्म लग गई है. हाल ही में खबर आई है कि तृप्ति को बॉलीवुड की एक दिग्गज अदाकारा की बायोपिक में देखा जा सकता है. ये एक्ट्रेस कोई और नहीं, बल्कि बताया जा रहा है कि तृप्ति को परवीन बाबी की जिंदगी पर बन रही फिल्म में देखा जाने वाला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नहीं हुई पुष्टि


खबर है कि जल्द ही दर्शकों के बीच परवीन बाबी की बायोपिक पेश की जाने वाली है. वहीं, इस फिल्म में परवीन के रोल के लिए तृप्ति के नाम पर चर्चा चल रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के लिए तृप्ति को सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है. हालांकि, फिलहाल इस फिल्म के लिए तृप्ति के नाम को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.


उर्वशी रौतेला का भी नाम आया था सामने


गौरतलब है कि तृप्ति से पहले परवीन बाबी की बायोपिक के लिए उर्वशी रौतेला का नाम भी सामने आया था. हालांकि, तृप्ति को इस फिल्म के कंफर्म माना जा रहा है. बता दें कि करिश्मा उपाध्याय की लिखित इस बायोपिक को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही है. यह उनकी बायोपिक 'परवीन बाबी- ए लाइफ' पर बेस्ड होगी, जो मानसिक स्थिति पर बात करती है.


परवीन बाबी को भुलाना मुश्किल


परवीन बाबी 70-80 के दशक में इंडस्ट्री की टॉप एक्सेसेज में से एक मानी जाती थीं. उन्होंने अपने करियर में 'दीवार', 'अमर अकबर एंथनी', 'मजबूर', 'त्रिमूर्'ति और 'खट्टा मीठा' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में अपनी शानदार अदाकारी से दुनियाभर के लोगों को दिल जीता था. आज भी परवीन को उनके अभिनय के लिए याद किया जाता है.


इन फिल्मों में दिखेंगी तृप्ति डिमरी


दूसरी ओर तृ्प्ति डिमरी के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' टाइटल से बन रही अगली फिल्म को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इसके अलावा उन्हें राजकुमार राव की 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' टाइल से बनने वाली फिल्म में भी देखा जाने वाला है. तृप्ति के फैंस उन्हें एक बार फिर से पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं.


ये भी पढ़ें- YRKKH 7 August Spoiler: अभीरा के सामने आएगा रूही का असली चेहरा, बड़े पापा से भिड़ेगा रोहित


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.