नई दिल्ली:Adipurush Makers Wrote Apology Letter: आदिपुरुष को लेकर चल रहे विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसको लेकर सभी हिंदी फिल्मों की मुश्किलें भई बढ़ गई है. आदिपुरुष में इस्तेमाल हुए डायलॉग्स के चलते नेपाल में सभी हिंदी फिल्मों की स्क्रीनिंग पर बैन लगा दिया गया है. इसे लेकर अब मेकर्स ने लेटर लिखा है. टी सीरीज ने काठमांडू मेट्रोपॉलिटन सिटी के मेयर बालेन शाह और नेपाल के फिल्म डेवलपमेंट बोर्ड को अपॉलोजी लेटर लिखा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेकर्स ने मांगी माफी


टी सीरीज ने काठमांडू मेट्रोपॉलिटन सिटी के मेयर बालेंद्र शाह और नेपाल के फिल्म विकास बोर्ड को एक लेटर लिखा है.  लेटर में टी सीरीज ने लिखा- 'आदरणीय सर, अगर हमने नेपाल के लोगों की भावनाओं को किसी भी तरह से ठेस पहुंचाई है तो हम इसके लिए माफी चाहते हैं. ऐसा जानबूझकर नहीं किया गया था.'


सीता-राम पर दी सफाई 


लेटर में आगे लिखा है, 'राघव का किरदार निभा रहे प्रभास ने जो ये डायलॉग बोले हैं, 'आज मेरे लिए मत लड़ना, उस दिन के लिए लड़ना जब भारत की किसी बेटी पर हाथ देने से पहले दुराचारी तुम्हारा पौरुष याद करके थर्रा उठेगा'.



इसका सीता माता के जन्म स्थान से कोई लेना-देना नहीं है, ये सभी महिलाओं की गरिमा खासकर भारत की महिलाओं से जुड़ा है. एक भारतीय होने के नाते दुनिया भर में महिलाओं की इज्जत हमारे लिए अहम है.'


'फिल्म को कला और मनोरंजन की तरह देखें'


टी सीरीज ने लेटर में अपने इरादे बताते हुए लिखा- हम आपसे फिल्म को एक कला की तरह देखने और हमारे इतिहास में इंटरेस्ट पैदा करने के लिए बड़ी ऑडियंस तक पहुंचने के इरादे का सपोर्ट करने की अपील करते हैं. बता दें कि आदिपुरुष में सीता के किरदार को भारत की बेटी के तौर पर दिखाया गया है. जबकि धर्म ग्रंथों के मुताबिक सीता का जन्म नेपाल के जनकपुर में हुआ था. जिसे लेकर घमासान मचा हुआ है.


इसे भी पढ़ें:  शादी के 11 साल बाद पिता बने Ram Charan, उपासना ने नन्ही परी को दिया जन्म 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप