Tunisha Sharma Suicide: आज भी बेटी तुनिषा शर्मा के इंतजार में हैं मां, ऐसी हो चुकी है हालत
एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत के बाद से ही उनकी मां की हालत काफी खराब बताई जा रही है. वहीं तुनिषा के मामा का कहना है कि वह आज भी बेटी के घर लौटने का इतंजार कर रही हैं. एक मां के लिे अपने बच्चों से बढ़कर कुछ नहीं होता ऐसे में तुनिषा शर्मा की मां की हालत अब देखी नहीं जाती.
नई दिल्ली: बीते दिनों एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने टीवी सीरियल 'अली बाबा: दास्तान ए काबुल' के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. एक ओर जहां उनके निधन की खबर ने सबको चौंका दिया था. वहीं, तुनिषा के जाने से उनकी मां वनिता शर्मा की हालत भी काफी खराब हो चुकी है. बता दें कि एक्ट्रेस की मां को अब तक दो बार अस्पताल में भर्ती भी कराया गया है.
मां की हालत हुई खराब
एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत के 3 महीने गुजर जाने के बाद भी अभी तक जांच जारी है. हाल में ही इस केस के आरोपी और 'अलीबाबा' में तुनिषा के को-एक्टर शीजान खान को वसई कोर्ट ने जमानत दी है. इस बीच तुनिषा शर्मा की मां की तबीयत बिगड़ने की खबरें सामने आई है. ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक तुनिषा की मां वनीता शर्मा की तबीयत ठीक नहीं है. जबसे उन्होंने अपनी बेटी को खोया है वह बिस्तर पर हैं. वो हर दम अपनी बेटी को याद करती रहती हैं.वहीं उन्हें दो बार अस्पताल में भर्ती भी कराया गया है.
तुनिषा की मां को चढ़ाई ड्रिप
तुनिषा के मामा पवन सिंह ने बताया कि 'तुनिषा की मां को डॉक्टरों ने ड्रिप लगाई है. वहीं उन्हें रोज रात नींद की दवाई देकर सुलाया जाता है. हम उनकी तबीयत को लेकर डरे हुए हैं. साथ ही हम कोशिश कर रहे थे कि वह फोन या टीवी न देखें और उन्हें ये पता ना चले कि शीजान खान को बेल मिल गई है, लेकिन उन्होंने ये खबर पढ़ ली. इससे वह बहुत परेशान हुई हैं. फिलहाल हम उन्हें डीगढ़ ले आए हैं. यहां वह अपने भाई और भाभी के साथ ठहरी हैं.'
शीजान खान को मिली बेल
बता दें कि तुनिषा शर्मा के आत्महत्या को लेकर शीजान खान पर कई आरोप लगे थे. जिसके बाद से शीजान को जेल भेजा गया था. वहीं 70 दिन जेल में बिताने के बाद उन्हें वसई कोर्ट से जमानत मिल गई है. इस जमानत के बाद से एक ओर जहां शीजान का परिवार खुश हैं तो वहीं तुनिषा के मामा ने अपनी बेटी को इंसाफ मिलने तक लड़ते रहने की बात कही है.
ये भी पढ़ें- Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण के कर्वी फिगर ने खींचा ध्यान, स्टाइलिश अंदाज में आईं नजर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.