नई दिल्ली: टेलीविजन अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश अपने आगामी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ की शूटिंग के दौरान घायल हो गईं. अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपने प्रशंसकों को इसकी जानकारी दी. अभिनेत्री ने रविवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक फोटो पोस्ट की जिसमें उनके हाथ पर जले का निशान है. तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “द शो मस्ट गो ऑन.”


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिग बॉस 15 में आई थी नजर 
उल्लेखनीय है कि तेजस्वी शो नागिन 6 में अपने सफल प्रदर्शन के बाद थोड़े समय बाद टेलीविजन पर वापसी की तैयारी कर रही हैं. अभिनेत्री अपने शो स्वरागिनी – जोड़ें रिश्तों के सुर में अपनी भूमिका के लिए काफी प्रसिद्ध हैं. साल 2021 में उन्होंने रियलिटी शो बिग बॉस 15 में हिस्सा लिया और विजेता के रूप में उभरीं. उन्होंने मन कस्तूरी रे के साथ मराठी फिल्म में डेब्यू किया था.


 मास्टरशेफ लाफ्टर शेफ्स में आएंगी नजर 
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ लाफ्टर शेफ्स की तरह ही एक कुकिंग-आधारित रियलिटी शो है. इस शो में तेजस्वी के साथ दीपिका कक्कड़ इब्राहिम, गौरव खन्ना, निक्की तंबोली, राजीव अदातिया और कई अन्य लोकप्रिय हस्तियां शामिल होंगी. निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर शो के प्रोमो पहले ही जारी कर दिए हैं. कोरियोग्राफर और निर्देशक फराह खान को कुकिंग-बेस्ड रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के होस्ट के रूप में शामिल किया गया है. फराह ने व्यंजनों के साथ प्रयोग करने और नए व्यंजन खोजने के अपने जुनून का खुलासा किया.


शो के बारे में की बात 
शो के बारे में बात करते हुए फराह ने कहा, मैं हमेशा से खाने की शौकीन रही हूं. मुझे व्यंजनों के साथ प्रयोग करना, नए व्यंजन तलाशना और उसमें अपना खुद का ट्विस्ट जोड़ना पसंद है. मैंने अपना खुद का डिजिटल कुकिंग चैनल शुरू करके खाने के प्रति अपने प्यार को दर्शाया है. जब मुझसे सेलिब्रिटी मास्टरशेफ होस्ट करने के लिए संपर्क किया गया, तो मैंने इस अवसर को तुरंत स्वीकार कर लिया. मुझे न केवल यह फॉर्मेट पसंद है, बल्कि मुझे हमारे शानदार शेफ जज, प्रतिभाशाली रणवीर बरार और विकास खन्ना के साथ दोस्ती करने का भी सौभाग्य मिला है.


उन्होंने आगे बताया, जब मास्टरशेफ पहली बार भारत आया था, तब मैं इसका हिस्सा थी. मैं इस सीजन में शामिल होने वाले अधिकांश अविश्वसनीय सेलिब्रिटी लाइनअप से अच्छी तरह परिचित हूं, इसलिए होस्ट के रूप में यह एक रोमांचक सफर होने वाला है. शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ जल्द ही सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा.


इनपुट-आईएएनएस 


 


ये भी पढ़ें- कौन है अब्दुस सलाम पिंटू? बांग्लादेश का सबसे खतरनाक मंत्री 17 साल बाद हुआ रिहा, भारत के लिए बढ़ी चिंता


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.