Kissa E Mandakini: मेरठ की यास्मीन ऐसे बनी थीं हिंदी सिनेमा की `मंदाकिनी`, एक्ट्रेस का ये सीन देख दिल हार बैठा था दाऊद
Kissa E Mandakini: मेरठ जैसे छोटे शहर से माया नगरी पहुंची मंदाकिनी ने 16 साल उम्र में पहली फिल्म साइन की थी. इतनी कम उम्र में मंदाकिनी को शो मैन राज कपूर ने राम तेरी गंगा मैली में काम करने का मौका दिया था. फिल्म में एक्ट्रेस का काफी बोल्ड अवतार देखने को मिला था, जिसे देख दाऊद का दिल भी फिसल गया...
नई दिल्ली:Kissa E Mandakini: 1985 में आई फिल्म राम तेरी गंगा मैली ने हिंदी सिनेमा को एक बेहद खूबसूरत अदाकार दी मंदाकिनी. एक्ट्रेस की खूबसूरती देख हर कोई उनका दीवाना हो गया. इस लिस्ट में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद का नाम भी शामिल है. राज कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म से मंदाकिनी रातों रात हर दिल की धड़कन बन गईं थी. लेकिन उनकी ये खूबसूरती उनके लिए ऐसे श्राप बनेगी उन्होंने सोचा नहीं था...
असली नाम है यास्मिन
30 जुलाई 1963 को मेरठ में जन्मी यास्मिन एक दिन करोड़ों दिलों पर राज करेंगी, किसी ने न सोचा था. एक्ट्रेस ने अपनी पढ़ाई मेरठ से की है. एक्ट्रेस के पिता ब्रिटिशर्स पिता जोसफ और मां मुस्लिम मुन्नी थी. फिल्मों में आने से पहले उनका नाम यास्मिन था. फिर राज कपूर की हिरोइन बनने के बाद एक्टर ने उन्हें मंदाकिनी नाम से नवाजा.
एक सफेद साड़ी के सीन से लूट लिए करोड़ों दिल
मंदाकिनी ने अपनी पहली फिल्म में कई बोल्ड सीन दिए. इसकी वजह से वह चर्चा का विषय बन गईं. राम तेरी गंगा मैली में उनके सफेद साड़ी वाले सीन ने खूब बवाल भी मचाया. इस सीन में उनकी खूबसूरती और बोल्डनेस देख हर कोई उनकी मुरीद हो गया. यहां तक की अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद भी अपना दिल हार बैठा.
दाऊद से अफेयर की खबरों और डॉन संग वायरल फोटो ने बर्बाद किया करियर
90 के दशक में मंदाकिनी अपनी फिल्मों से ज्यादा लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहने लगी थीं. दरअसल अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम नीली आंखों वाली मंदाकिनी का दीवाना हो गया था. इसके बाद मंदाकिनी को भी अकसर दुबई जाते देखा जाने लगा. दोनों के अफेयर के चर्चे हर तरफ हो रहे थे. तभी स्टेडियम से दोनों की साथ में एक फोटो वायरल हो गई. बस यही से मंदाकिनी के बुरे दिन शुरू हो गए. उन्होंने लगभग 42 फिल्मों में काम किया, जिसमें से अधिकतर फ्लॉप रहीं और धीरे-धीरे मंदाकिनी इंडस्ट्री से गायब हो गईं.
ये भी पढ़ें- Sona Mohapatra Birthday: सोना महापात्रा का विवादों से है गहरा नाता, बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन कहलाती हैं सिंगर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप