VIDEO: उर्फी जावेद का नया लुक देख गुस्से से आग बबूला हुए लोग, बोले- `हिजाब का सम्मान करो`
VIRAL VIDEO: उर्फी जावेद अपने नए लुक के कारण एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. उन्होंने सिजलिंग अंदाज दिखाने के लिए इस बार कुछ ऐसा पहन लिया कि लोगों के होश ही उड़ गए हैं. अब उर्फी का नया वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली: उर्फी जावेद (Urfi Javed) का बोल्ड स्टाइल हर किसी के होश उड़ा देता है. उन्होंने इतने वक्त में कम से कम ये तो साबित कर ही दिया है कि वह फैशन के नाम पर कुछ भी पहन सकती हैं और दुनिया की किसी भी चीज से अपने लिए कपड़े बना सकती हैं. इस कारण कई उर्फी को लोगों के गुस्से का भी सामना करना पड़ता है. अब फिर से उन्होंने कुछ ऐसा पहनकर सड़कों पर घूमती दिखीं जिससे लोगों का गुस्सा भड़क पड़ा है.
Urfi Javed के नए लिबास ने किया हैरान
गुरुवार को देर शाम उर्फी अपने लुक में पैपराजी को पोज देती हुई नजर आईं. यहां वह एक पार्टी में शरीक होने के लिए पहुंची थीं. उर्फी ने इस लिए बॉडी हगिंग व्हाइट ड्रेस चुनी.
इसके साथ उन्होंने दो रेड हार्ट शेप से बनी ब्रालेट पहनी. इसके बाद उर्फी ने एक लाल रंग के दुप्पटे से अपना सिर कवर किया हुआ था और इस दुपट्टे को दोनों पर लेकर लहराते हुए पैपराजी के सामने खूब पोज दिए.
उर्फी को फिर लगाई ट्रोलर्स न फटकार
अब उर्फी का ये नया लुक भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. उनके इस लुक पर जहां एक ओर कुछ लोग मजाक उड़ा रहे हैं, तो वहीं, कई लोगों ने अपना गुस्सा भी जाहिर किया है.
एक यूजर ने लिखा, 'इसकी सार्वजनिक रूप से एक्सपोजर के लिए गिरफ्तार क्यों नहीं की जाती?' वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, 'हिजाब का सम्मान करो, बाकी जो करना है करो किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सस्ती लोकप्रियता सस्ती मानसिकता.' इसी के कई कमेंट्स में उर्फी को ट्रोल किया जा रहा है.
अक्सर ट्रोलर के निशाने पर रहती हैं उर्फी
वैसे, ट्रोलिंग उर्फी के लिए कोई नई बात नहीं है. वह अपने लुक की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ ही जाती हैं. उर्फी को बेशक इससे कोई फर्क न पड़ता न हो, लेकिन जवाब देने के लिए पहले भी ज्यादा बोल्ड अवतार में कैमरे के सामने आकर पोज देने लगती हैं.
ये भी पढ़ें- Suhana Khan Property: क्या अब किसान बनने जा रही हैं सुहाना खान? जानिए क्या है इस जमीन का मामला