नई दिल्ली: अपनी दिलकश अदाओं से लाखों दिलों की धड़कन बढ़ाने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) सोशल मीडिया पर तहलका मचाती रहती हैं. चेहरे पर खूबसूरत स्माइल के साथ हर वक्त नजर आने वाली एक्ट्रेस फिलहाल परेशान दिखाई दे रही हैं. उर्फी को जितने लोग प्यार करते हैं, उससे कहीं ज्यादा उनकी आलोचना करने वाले भी हैं. उनके कपड़ों और लुक्स को लेकर अक्सर उन्हें खरी-खोटी सुनना पड़ती हैं, लेकिन अब तो बाद हद से आगे बढ़ गई है. कुछ शरारती लोग उनकी मौत की झूठी फैलाने में लगे हुए है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फांसी लगाते हुए फोटो हो रही है वायरल


उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इसमें दो फोटो का कोलाज है. एक में उर्फी के गले में रस्सी पड़ी हुई दिखाई दे रही है, तो वहीं, दूसरी फोटो उनका जन्म और डेथ सन मेंशन किया गया है.



ये फोटोज कैलाश राज नाम के यूजर ने फेसबुक पर पोस्ट की हैं, साथ ही में उसने लिखा है- 'RIP उर्फी जावेद, किसी के लिए भी यह भारी क्षति नहीं है' इसके अलावा इस व्यक्ति ने कॉमेंट में भी लिखा है कि 'मैं उर्फी के हत्यारे के साथ खड़ा हूं'


एक्ट्रेस ने शेयर किया स्क्रीनशॉट


उर्फी ने स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए कहा, 'इस दुनिया में क्या हो रहा है? मुझे कई सारी जान से मारने की धमकियां मिली हैं, और अब ये. कॉमेंट में भी वह लिख रहा है कि वो मेरे हत्यारों के साथ खड़ा हैं, बेवकूफ.'



बता दें कि उर्फी के गले में रस्सी वाली फोटो को एडिट किया गया है. दरअसल, उर्फी ने एक ड्रेस कैरी की थी, जिसमें कोई टॉप नहीं पहना था, बल्कि खुद को कई सारी जंजीरों से कवर किया था. अब उसका भार काफी था, जिस वजह से उनके गले में लाल निशान पड़ गए. इसकी तस्वीर उन्होंने खुद शेयर की थी. 


उदयपुर हत्याकांड पर पोस्ट करने के बाद मिल रही धमकियां


सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद आए दिन अतरंगे अंदाज में स्पॉट की जाती हैं. वह सभी को अच्छा रिस्पॉन्स देती नजर आती हैं. वहीं चल रहे मुद्दों पर भी अपनी बात को बेबाकी से रखती हैं. हाल ही में उदयपुर हत्याकांड की उर्फी ने निंदा की थी. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट कर लिखा था, 'अल्लाह ने धर्म के नाम पर कभी भी ऐसी बर्बरता को मंजूर नहीं किया है' अब इस पोस्ट के बाद से ही उनको गंदे कमेंट और धमकी भरे मैसेजेस आने लगे हैं. इतना ही नहीं, उनके सुसाइड कर लेने की भी अफवाहें भी उड़ाई जा रही हैं. 



ये भी पढ़ें- श्वेता तिवारी की 21 साल की बेटी पर चढ़ा बोल्डनेस का रंग, ब्रालेट पहन दिए ऐसे-ऐसे पोज


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.