नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) इन दिनों डीआईडी सुपर मॉम्स (Did Super Moms) में बतौर जज के रूप में नजर आ रही हैं. शो में उर्मिला मातोंडकर ने जाह्नवी कपूर के साथ अनपे कनेक्शन के बारे में बताया. एक्ट्रेस ने बताया है कि उनका जाह्नवी कपूर के साथ कनेक्शन उनकी दिवंगत मां श्रीदेवी की वजह से है. सुपर मॉम्स में सभी कंटेस्टेंट ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया. वहीं एक कंटेस्टेंस ने प्रेग्नेंसी के दौरान डांस कर सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. 


कंटेस्टेंट की परफॉर्मेस देख श्रीदेवी की आई याद 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उर्मिला मातोंडकर इन दिनों डीआईडी सुपर मॉम्स (Did Super Moms) शो को जज कर रही हैं.



इस दौरान एक कंटेस्टेंट को बेहतरीन डांस करते देख एक्ट्रेस ने जमकर तारीफ की साथ उन्हें श्रीदेवी याद आ गई. उन्होंने बताया है कि फिल्म जुदाई की शूटिंग के दौरान श्रीदेवी प्रेग्नेंट थी. 


जाह्नवी कपूर से बताया खास कनेक्शन 


उर्मिला मातोंडकर ने बताया कि जाह्नवी कपूर के साथ उनका एक अनोखा कनेक्शन हैं. वह जाह्नवी कपूर से पहली बार जुदाई से सेट पर मिली थी जब वह अपनी मम्मी श्रीदेवी के पेट में थी. एक्ट्रेस ने आगे बताया कि मुझे याद श्रीदेवी ने फिल्म जुदाई के गाने के लिए शूटिंग कर रही थी उस समय वह प्रेग्नेंट थी.मुझे लगता है कि यह अभिनय केवल उनकी उपस्थिति के कारण पूरा हुआ था


सादिका ने अपनी परफॉर्मेंस से जीत लिया सब का दिल


डीआईडी सुपर मॉम्स में सादिका ने अपने डांस से प्रेग्नेंसी के सफर को बेहद खूबसूरत तरीके से दिखाया है. इस डांस परफॉर्मेंस में उनकी बेटी ने भी उनका साथ दिया था. जज उर्मिला ने सादिका के डांस की तारीफ करते हुए कहा- इस प्रदर्शन की असली हीरो आपकी बेटी - मायरा रही है. 


इसे भी पढ़ेंः युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीज के लुक में आया बदलाव, शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन देख पहचाना होगा मुश्किल


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.