नई दिल्ली: फिल्मकार करण जौहर (Karan Johar) के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'जुग जुग जियो' का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी के साथ यह फिल्म और करण रिलीज से पहले ही विवादों में फंस गए हैं. कुछ समय पहले विशाल सिंह नाम के एक शख्स ने दावा किया है कि करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स से उनका आइडिया चुराया है. इसके बाद फिल्म की कहानी की चोरी का आरोप भी लगा. करण की मुश्किलें है कि कम होने का नाम नहीं ले रही. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नहीं कम हो रही करण जौहर की मुश्किलें 


फिल्म 24 जून को सिनेनाघरों में दस्तक देने के लिए बिल्कुल तैयार है, लेकिन रिलीज से 4 दिन पहले ही करण की फिल्म मुसीबत में फंस गई है. रांची के एक राइटर ने जुग जुग जियो पर कॉपी राइट का आरोप लगा है. अब इस फिल्म को रिलीज किए जाने से पहले कोर्ट में प्ले किया जाएगा. इस खबर के सामने आत ही करण जौहर को तगड़ा झटका लगा है.


21 जून को कोर्ट में होगी फिल्म की स्क्रीनिंग


कोर्ट में फिल्म की स्क्रीनिंग किए जाने के बाद जज एमसी झा बहस और सुनवाई को आगे बढ़ाएंगी. इसके बाद इस बात पर फैसला आएगा कि फिल्म की स्क्रीनिंग होगी या फिर नहीं? करण जौहर की फिल्म 'जुग जुग जियो' Viacom 18 Studios और Dharma Production का जॉइंट प्रोडक्शन है. कोर्ट में 21 जून को जुग जुग जियो की स्क्रीनिंग होगी.


24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म


फिल्म पर रांची के एक राइटर विशाल सिंह ने कॉपीराइट उल्लंघन का केस किया है. विशाल सिंह का दावा है कि उनकी कहानी 'Punny Rani' की कहानी को फिल्म में बिना क्रेडिट दिए इस्तेमाल कर लिया गया है.


विशाल ने फिल्म की रिलीज पर स्टे लगाने की मांग की है. गौरतलब है कि फिल्म को डायरेक्टर राज मेहता ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में वरुण के अलावा किराया आडवाणी, नीतू कपूर और अनिल कपूर जैसे सितारे मुख्य भुमिका में नजर आएंगे. 


ये भी पढ़ें- 'अनुपमा' की बहू किंजल ने देवर संग कराया रोमांटिक फोटोशूट, एक-दूजे में खोए आए नजर



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.