Baby John Trailer: वरुण धवन की 'बेबी जॉन' को लेकर काफी समय से जबरदस्त बज बना हुआ है. फिल्म के गाने पहले ही दर्शकों को इम्प्रेस कर चुके हैं. अब सोमवार, 9 दिसंबर को फिल्म के मेकर्स ने इसका भव्य अंदाज में ट्रेलर लॉन्च किया है. इस बार वरुण को काफी अलग और दिलचस्प अंदाज में देखा जा रहा है. वहीं, फिल्म में जैकी श्रॉफ को पहली बार खौफनाक अंदाज में देखा जा रहा है. चलिए जानते हैं कैसा है फिल्म का ट्रेलर.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानें कैसा है ट्रेलर


ट्रेलर से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में पिता और बेटी की कहानी देखने को मिलेगी. फिल्म में वरुण एक पुलिस ऑफिस के रोल में नजर आ रहे हैं. ट्रेलर की शुरुआत में व ह अपनी बेटी को दिखाते दिख रहे हैं कि कई बार सिचुएशन को सख्ती से हैंडल करना पड़ता है.



वह एक ऐसे पुलिस ऑफिसर बने हैं जो लड़कियों के फेवरेट हैं. हालांकि, इस बीच उनकी लाइफ में कुछ ऐसा हो जाता है कि उनकी पूरी जिंदगी पलट जाती है.


वरुण के हर अंदाज ने जीता दिल


फिल्म में वरुण धवन का चॉकलेटी बॉय से लेकर एक्शन पैक्ड हीरो तक का अंदाज देखने को मिल रहा है. अब ट्रेलर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसी के साथ दर्शकों के बीच फिल्म के लिए काफी उत्सुकता भी बढ़ गई है. वरुण के चाहने वालों ने अपनी बेसब्री जाहिर करते हुए खूब कमेंट्स भी करने शुरू कर दिए हैं. कुल मिलाकर कहें तो ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.


फिल्म में दिखेंगे ये सितारे


'बेबी जॉन' की कहानी साउथ के सुपरहिट डायरेक्टर और राइटर एटली ने लिखी है, जो इससे पहले शाहरुख खान की 'जवान' दर्शकों के बीच पेश कर चुके हैं. फिल्म में वरुण के साथ साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी लीड रोल में नजर आ रही हैं. इनके अलावा जैकी श्रॉफ को खूंखार विलेन के रूप में देखा जा रहा है. इसमें सरप्राइज है सलमान खान, जिन्हें कैमियो रोल में देखा जाने वाला है. फिल्म क्रिसमस के खास मौके पर 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.


ये भी पढ़ें- YRKKH 9 Dec Twist: हर इल्जाम अपने सिर लेगा अरमान, सच दादी-सा जड़ेंगी जोरदर थप्पड़


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.