नई दिल्ली: Varun Dhawan Birthday: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इस साल अपना 36वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं. वरुण ने अब तक अपने करियर में एक के बाद एक कई हिट फिल्में दी हैं. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि एक्टर बॉलीवुड की दुनिया में कदम नहीं रखना चाहते थे, पर उनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. जब वरुण ने बॉलीवुड में काम करने का मन बनाया तो पिता और फेमस निर्देशक डेविड धवन ने अपने बेटे को ही लॉन्च करने से मना कर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

करना चाहते थे ये काम


आज के समय में वरुण धवन बॉलीवुड सक्सेसफुल एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हैं, जिन्होंने एक के बाद एक लगातार कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. कम लोगों को ही पता है कि वरुण को बचपन से ही एक्टिंग नहीं रेसलिंग काफी पसंद थी.



वह एक रेसलर ही बनना चाहते थे. फिर बाद में उन्होंने अभिनय की दुनिया में ही अकाम करने का मन बना लिया और कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आए.


डेविड धवन ने लॉन्च करने से किया था इंकार


वरुण धवन के पिता डेविड धवन ने अपने होम प्रोडक्शन के जरिए वरुण को लॉन्च करने से साफ मना कर दिया था. डेविड चाहते थे कि वरुण मेहनत से नाम बनाएं. निर्देशक का कहना था कि उनका बेटा अपने बल बूते पर फिल्मी दुनिया में कदम रखे, ना की पिता के नाम पर. इसके बाद साल 2010 में आई फिल्म 'माई नेम इज खान' में वरुण ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर करण जौहर के साथ काम किया,



साथ ही एक्टिंग पर भी ध्यान दिया. उसके बाद उन्होंने साल 2012 में आई फिल्म 'स्टुडेंट ऑफ द ईयर' में कास्ट किया गया था.


'बदलापुर' से बदल गई जिंदगी


वरुण धवन की लाइफ स्टाइल और अन्य चीजों में बदलाव फिल्म Badlapur से आया. इस फिल्म के लिए एक्टर ने अपनी पूरी लाइफस्टाइल बदल डाली थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वरुण फिल्म के लिए इतने ज्यादा डेडिकेट हो गए थेकि उन्होंने पार्टी और दोस्तों संग घूमना सब कुछ बंद कर दिया था. उनके इस रवयै ने उनकी मां को इतना हैरान-परेशान कर दिया कि मां को वरुण के दोस्तों से पूछना पड़ रहा था कि सब कुछ ठीक है कि नहीं. वहीं फिल्म में वरुण का भी लोगों को बहुत पसंद आया था. बदलापुर वरुण की बेस्ट फिल्मों में से एक है.


ये भी पढ़ें- Singham Again से एक बार फिर धासूं एंट्री करेंगे अजय देवगन, इस दिन दस्तक देगी फिल्म


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.