नई दिल्ली: BAWAAL TEASER: प्राइम वीडियो ने फैंस का इंतज़ार ख़त्म करते हुए आज नई रोमांटिक-ड्रामा फिल्म 'बवाल' का टीजर रिलीज कर दिया है. फिल्म 21 जुलाई को स्ट्रीम की जाएगी. इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला की नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और अश्विनी अय्यर तिवारी ने प्रडेयूस किया है. वहीं नितेश तिवारी ने इसे डायरेक्ट किया है. वरुण धवन और जान्हवी कपूर फिल्म में लीड रोल में हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीजर हुआ रिलीज


फिल्म 'बवाल' के टीज़र में अजय (वरुण धवन) और निशा (जान्हवी कपूर) के बीच प्यारे और उभरते रोमांस की झलक दिखाई देती है. मनोज मुंतशिर के बोल और मिथुन द्वारा रचित, अरिजीत सिंह की दिल को छू लेने वाली आवाज़ में प्यार भरा गाना 'तुम्हें कितना प्यार करते' हर लम्हे को और भी शानदार बना देता है. टीजर में अजय और निशा की दर्द और प्यार से भरी लव स्टोरी फैंस को काफी पसंद आ रही है.
 
मनीष मेंघानी ने कही दिल की बात


प्राइम वीडियो, इंडिया में कंटेंट लाइसेंसिंग के डायरेक्टर, मनीष मेंघानी ने कहा, 'प्राइम वीडियो में हम दुनिया भर के दर्शकों के मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए, हम अलग-अलग जॉनर, भाषाओं और फॉर्मेट में बेमिसाल टाइटल्स के साथ अपने स्लेट को बढ़ाकर सबसे बेहतरीन कंटेंट को दर्शकों तक पहुंचाने के अपने इरादे पर अटल हैं. हम तो इस बात से बेहद रोमांचित हैं कि, हम बवाल के रूप में बिल्कुल अनोखी प्रेम-कहानी को 200 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में अपने दर्शकों के सामने पेश करने वाले हैं, जो अलग-अलग देश की सीमाओं, भाषाओं या समय के दायरे से परे है.' 
 
साजिद नाडियाडवाला ने शेयर किया अनुभव


फिल्म के प्रोड्यूसर, साजिद नाडियाडवाला ने कहा, 'बवाल एक ऐसी फिल्म है जिस पर मुझे बेहद नाज़ है, क्योंकि मेरे ख़्याल से यह फिल्म हमेशा मेरे लिए सबसे खास और यादगार प्रोजेक्ट्स में से एक रहेगी. हमें शुरू से ही इस बात का यकीन था कि 'बवाल' को दुनिया भर के दर्शकों की तारीफ मिलेगी और वे इस फिल्म का भरपूर आनंद लेंगे.



जहां तक प्राइम वीडियो के साथ साझेदारी की बात है, तो ग्लोबल स्ट्रीमिंग प्रीमियर के जरिए हम दुनिया के हर कोने में दर्शकों तक पहुंच सकते हैं.'


पहली बार साथ दिखेंगे वरुण-जान्हवी कपूर
 
इस फिल्म में पहली बार स्क्रीन पर दोनों कलाकारों की जोड़ी नजर आने वाली है, जिसमें वरुण धवन ने लखनऊ के एक स्कूल टीचर, अजय दीक्षित की भूमिका निभाई है, जो अपने छात्रों के बीच एक मिसाल हैं और शहर में हर कोई उसकी कद्र करता है. जबकि जान्हवी कपूर ने बेहद होनहार, खूबसूरत लेकिन सीधी-सादी लड़की निशा का किरदार निभाया है, जिसके दिल में सच्चा प्यार पाने की आस है. लेकिन प्यार की राह कभी भी आसान नहीं होती है और इसे अपने आप में एक युद्ध से गुजरना पड़ता है.


इसे भी पढ़ें: 68 साल की उम्र में भी कहर ढा रही हैं Rekha, एक्ट्रेस का रॉयल लुक देखकर फिदा हुए फैंस


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप