विजय देवरकोंडा की फिल्म `लाइगर` ऑनलाइन हुई लीक, अब मेकर्स को सता रहा ये डर
विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) और अनन्या पांडे ( Ananya Panday) की मोस्ट अवेटिड फिल्म `लाइगर` ( Liger) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं. फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है. वहीं विजय का धमाकेदार एक्शन हर किसी का दिल जीतता दिखाई दे रहा है.
नई दिल्ली: अनन्या पांडे (Ananya Panday) और विजय वेदरकोंडा (Vijay Deverakonda) की फिल्म 'लाइगर' (Liger) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. पहले दिन के लिए लोगों ने दिल खोलकर एडवांस बुकिंगकी थी. तेलुगू से लेकर हिंदी भाषा के दर्शकों में फिल्म को लेकर भारी क्रेज देखने को मिल रहा है. इतना अच्छा रिपॉन्स देख मेकर्स काफी खुश नजर आ रहे थे, लेकिन अब उनकी इस खुशी पर ग्रहण लग गया है. जी हां फिल्म ऑनलाइन लीक्ड हो गई है.
ऑनलाइन लीक हुई फिल्म
करण जौहर की फिल्म 'लाइगर' अपने पहले शो के बाद ही लीक हो गई. इससे मेकर्स को बड़ा नुकसान हो सकता है. तमिलरॉकर्स, फिल्मीज़िला, मूवीरुल्ज़ और अन्य साइटों पर इस फिल्म को जमकर डाउनलोड किया जा रहा है.
फिल्म में विजय एक बॉक्सर के रोल में दिखाई दे रहे हैं. 'लाइगर' की सफलता को लेकर एक्टर पूरी तरह से टेंशन फ्री थे.
बायकॉट से भी नहीं डरे विजय
विजय देवरकोंडा बायकॉट से भी नहीं डरे. उन्होंने पहले ही कह दिया था, कोई कुछ भी कर ले फिल्म हिट होके रहेगी. हालांकि उनका ये अंदाज लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आया था.
सोशल मीडिया पर लोगों ने फिल्म बायकॉट की मांग शुरू कर दी थी. फिलहाल फिल्म को फैंस को खूब प्यार मिल रहा है.
ये फिल्में भी हो चुकी हैं लीक
ऑनलाइन लीक मनोरंजन जगत के लिए किसी अभिशाप से कम नहीं है. इससे मेकर्स को काफी नुकसान उठाना पड़ता है. 'लाइगर' से पहले 'कार्तिकेय 2', 'शमशेरा', 'पृथ्वीराज', 'लाल सिंह चड्ढा', 'रक्षा बंधन', 'आरआरआर', 'पुष्पा', 'केजीएफ 2' जैसी साउथ की दिग्गज फिल्में भी ऑनलाइन लीक हुई थीं. ऑनलाइन पायरेसी को रोकने के लिए अधिक कड़े कानूनों की जरूरत है, क्योंकि इससे सिनेमा के कारोबार प्रभावित होता है.
ये भी पढ़ें- जाह्नवी कपूर पर चढ़ा 'अनुपमा' का खुमार, वीडियो शेयर कर कहा-'आपको क्या...'
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.