नई दिल्ली: Vijay Sethupathi On Award Shows: साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति इन दिनों अपनी आगामी फिल्म मैरी क्रिसमस को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म में उनके के साथ कैटरीना कैफ नजर आने वाली हैं. विजय लगातार फिल्म की प्रमोशन में बीजी चल रहे हैं. प्रमोशन के दौरान एक्टर ने अवॉर्ड शोज में न जाने के कारण खुलासा किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विजय सेतुपति ने शेयर किया अवॉर्ड फंक्शन से जुड़ा किस्सा 


अपनी दमदार एक्टिंग से विजय ने लाखों को दिलों को जीता है और कई अवॉर्ड्स भी जीते हैं. मगर एक्टर को लेकर एक बात नोटिस की जाती है कि वो अवॉर्ड शोज में कम ही शामिल होते हैं. जब एक बार उन्हें अवॉर्ड शो में इनवाइट किया गया था लेकिन उन्होंने शो में ना जाने के लिए ऐसा बहाना दिया, जिसे सुनकर कोई भी हैरान रह जाएगा. मीडिया के साथ बातचीत में विजय सेतुपति ने बताया कि कैसे उन्होंने एक अवॉर्ड शो के इनविटेशन आया था और उन्होंने उन्हें एक मजेदार बहाना मारकर मना कर दिया था. उन्होंने कहा, "मैडम मैं नहीं आ सकता. मेरे पास कपड़े नहीं है. इस बीच कैटरीना ने कहा कि किसी भी इनविटेशन को मना करने का ये बहुत सभ्य तरीका था."


किसी भी के फैन नहीं हैं विजय 


इसके साथ ही विजय सेतुपति ने ये भी खुलासा किया कि वह किसी भी एक्टर के फैन नहीं है. हालांकि, उन्होंने इसके पीछे की वजह का भी खुलासा किया. उन्होंने कहा, 'मैं किसी का फैन नहीं हूं क्योंकि अगर हो गया तो आप सिर्फ उस एक्टर के काम को देखोगे जो कि किसी भी एक्टर के लिए ठीक नहीं है.' 


कब रिलीज होगी मैरी क्रिसमस? 


मैरी क्रिसमस में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म हिंदी और तमिल दोनों वर्जन में रिलीज होगी. फिल्म में राधिका आप्टे और अश्विनी कालसेकर का कैमियो भी देखने को मिल सकता है. श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित और रमेश तौरानी, ​​संजय राउत्रे, जया तौरानी और केवल गर्ग द्वारा निर्मित फिल्म मैरी क्रिसमस 12 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 


इसे भी पढ़ें- Saif Ali Khan Video: पैपराजी पर फिर भड़के सैफ अली खान, बोले- 'बच्चे फुटबॉल खेल रहे हैं और आप लोग...'


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.