नई दिल्ली: 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर फिल्म निर्माता विक्रमादित्य मोटवानी ने कहा कि वह द ट्राइडेंट नामक भारत का सबसे साहसिक नौसैनिक और समुद्री युद्ध ऑपरेशन पर आधारित फिल्‍म लेकर आएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निखिल द्विवेदी ने किया निर्माण 
इस फिल्म का निर्माण निखिल द्विवेदी द्वारा किया जा रहा है, जो वर्तमान में आईमैक्स के साथ एक भागीदार के रूप में जुड़ने के लिए बातचीत कर रहे हैं. कलाकारों के बारे में विवरण अभी भी गुप्त रखा गया है.


 नौसेना की कहानी
अस्थायी रूप से ऑपरेशन ट्राइडेंट के नाम से जानी जाने वाली कहानी भारतीय नौसेना के सबसे सफल समुद्री युद्ध अभियानों में से एक के इर्द-गिर्द घूमती है. यहां नौसेना के जांबाजों की एक टुकड़ी ने कराची बंदरगाह पर बमबारी की और 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम की दिशा बदल दी.


अप्रैल 2024 तक फ्लोर पर जाने की उम्मीद
ऑपरेशन को बबरूभान यादव और एडमिरल नंदा की कमान में अंजाम दिया था. सूत्रों के मुताबिक, यादव और नंदा की भूमिका निभाने के लिए दो सुपरस्टार्स से पहले ही संपर्क किया जा चुका है. उन्होंने सहमति दे दी है. फिल्म का प्री-प्रोडक्शन पहले ही शुरू हो चुका है और फिल्म अप्रैल 2024 तक फ्लोर पर जाने की उम्मीद है.


इनपुट- आईएएनएस


ये भी पढ़ें- South Superstar Ravi Teja Birthday: कभी गरीबी में जिंदगी बिताते थे रवि तेजा, जानिए साइड आर्टिस्ट से सुपरस्टार बनने का सफर


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.