नई दिल्ली: 12th fail: विधु विनोद चोपड़ा की लेटेस्ट फिल्म "12वीं फेल" बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाका मचाते हुए नजर आ रही है. इस तरह से फिल्म ने दूसरे दिन 3.60 करोड़ की कुल कमाई के साथ 2.50 करोड़ की सराहनीय कमाई अपने नाम की है. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि फिल्म खुद को एक सिनेमाई पावरहाउस के रूप में मजबूती से स्थापित कर रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इतना ही नहीं, बेहद टैलेंटेड विक्रांत मैसी और मेधा शंकर स्टारर "12वीं फेल" ने बेहद जबरदस्त ग्रोथ रेट का प्रदर्शन किया है, जिससे इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 134 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़त हुई है. इस उछाल ने इंडस्ट्री के अंदरूनी सूत्रों और प्रशंसकों को फिल्म के गहरे प्रभाव से हैरान कर दिया है.


फिल्म को 2300 शो के साथ 600 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था, हालांकि शानदार प्रतिक्रिया और वर्ड ऑफ माउथ के कारण पहले दो दिनों में ही इसका नंबर कई गुना बढ़ गया है.


खास तौर से, क्षेत्रीय दर्शकों ने "12वीं फेल" को पूरे दिल से अपनाया है.  दिल्ली और पंजाब सर्किट में जबरदस्त 150 फीसद की बढ़त देखी गई है, जो उत्तर भारतीय दर्शकों के साथ फिल्म के खास संबंध को उजागर करता है.  मुंबई में, फिल्म की अपील समान रूप से आकर्षक थी और इसने 100% की प्रभावशाली बढ़त हासिल की है.


ये भी पढ़ें- 'Friends' फेम Mathew Perry का हुआ निधन, घर पर मिला एक्टर का शव


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.