नई दिल्ली: पिछले कुछ महीनों में फिल्मी जगत और टीवी इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने शादी रचाई है. इस लिस्ट में अब छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड तक अपने अभिनय का परचम लहराने वाले एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) का नाम भी जुड़ गया है. 'मिर्जापुर' के बबलू भैया ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शीतल ठाकुर (Sheetal Thakur) के साथ शादी कर ली है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विक्रांत ने गर्लफेंड संग रचाई शादी 



विक्रांत ने हमेशा-हमेशा के लिए शीतल का हाथ थामकर इस जिंदगी में एक नए चेप्टर की शुरुआत की है. ये कपल अब सात जन्मों के लिए एक-दूजे का हो चुका है. अब विक्रांत ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं. इस बात में कोई दोराय नहीं है कि दोनों साथ में काफी अच्छे लग रहे हैं. दोनों के चेहरे पर अपने प्यार को पाने की खुशी साफ झलक रही है. 


अभिनेता ने शेयर कीं फोटोज 


फोटोज शेयर करते हुए विक्रांत ने कैप्शन में लिखा, 'सात सालों का ये सफर आज सात जन्मों में बदल गया. इस सफर में हमारा साथ देने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया. शीतल और विक्रांत'. इस दिन को और खास बनाने के लिए शीलत रेड कलर का लहंगा पहने नजर आ रही हैं.  साथ ही उन्होंने रेड दुपट्टा भी कैरी किया हुआ है. हैवी ज्वेलरी और हाथों में लगी मेहंदी में वह बला की खूबसूरत लग रही हैं. 


वहीं, विक्रांत व्हाइट कलर की शेरवानी में काफी अच्छे लग रहे हैं. दोनों की मुस्कान आपका दिल जीत लेगी. फैंस के साथ-साथ तमाम यूजर्स अब लगातार दोनों को शुभकामनाएं और बधाई दे रहे हैं. फोटोज शेयर करते ही इसपर कमेंट्स की बौछार शुरू हो गई है. 


ऐसी है व्रिकांत और शीतल की लव स्टोरी


बता दें कि विक्रांत और शीतल की पहली मुलाकात साल 2015 में  वेब सीरीज 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' के सेट पर हुई थी. इस सीरीज में उन्होंने विक्रांत की पत्नी का किरदार निभाया था, लेकिन किसे मालूम था कि व्रिकांत और शीतल सच में एक-दूजे के प्यार में डूब जाएंगे. 


ये भी पढे़ं- पूनम पांडे ने तोड़ी बोल्डनेस की सारी हदें, पहना अब तक का सबसे रिवीलिंग टॉप


इसी सीरीज के दौरान दोनों करीब आए और लगभग 5 साल तक एक-दूसरे को डेट किया. कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद विक्रांत और शीतल ने साल 2019 में सगाई कर ली थी.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.