नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) के निर्देशन में बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) ने इन दिनों सिनेमाघरों में खूब धमाल मचाया हुआ है. फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है. तमाम विवादों के बावजूद भी लोग फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं और सिनेमाघरों की ओर रुख कर रहे हैं. ऐसे में फिल्म का कलेक्शन भी शानदार होता जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई राज्यों में टैक्स फ्री हुई फिल्म


फिल्म को हरियाणा, गुजरात, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री भी कर दिया गया है. अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती जैसे दिग्गजों सितारों की दमदार अदाकारी से सजी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. ये कहना गलत नहीं होगा कि विवेक अग्निहोत्री ने धमाकेदार रिकॉर्ड बनाया है. 


फिल्म का कारोबार लोगों को हैरान कर रहा है


फिल्म हर दिन यह जबरदस्त कारोबार कर लोगों को हैरान कर रही है. खास बात ये है कि 'द कश्मीर फाइल्स' 100 करोड़ रुपए का कलेक्शन को पार करने के लिए पूरी तरह तैयार है. अब फिल्म का सातवें दिन का कलेक्शन सामने आ चुका है और मेकर्स काफी खुश नजर आ रहे हैं. 


फिल्म ने सातवें दिन कमाए इतने करोड़


11 मार्च को सिनेमाघरों में कुछ टार्गेट ऑडियंस के लिए रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले ही दिन 3.55 करोड़ रुपये का कारोबार कर ये तो साबित कर ही दिया था, कि आने वाले वक्त में यह शानदार कारोबार करने में सफल होगी. लेकिन ये कमाई इतनी जबरदस्त होगी इसका किसी को अंदाज भी नहीं था. फिल्म ने अपने सातवें दिन में भी 18.05 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है, जो पिछली कई बड़ी फिल्मों से काफी ज्यादा है.



इस बात में कोई दोराय नहीं है कि फिल्म आने वाले दिन में 100 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सकती है. अभी तक फिल्म ने कुल 97.30 करोड़ रुपये की कमाई की है.


'द कश्मीर फाइल्स' ने 'राधे श्याम' को दी कड़ी टक्कर


सिर्फ 14 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म के साथ साउथ सुपरस्टार प्रभास की मेगाबजट फिल्म 'राधे श्याम' और कुछ दिन पहले ही आलिया भट्ट और संजय लीला भंसाली की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' रिलीज हुई थी.


लेकिन 'द कश्मीर फाइल्स' रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर जैसे कोई सुनामी आ गई और दर्शकों को अपने साथ बहाकर ले गई है, जो फिलहाल थमने का नाम ही नहीं ले रही है.


ये भी पढ़ें- TRP List: 'अनुपमा' का जलवा बरकरार, 'नागिन' ने बनाई टॉप पांच में जगह


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.