नई दिल्ली: तापसी पन्नू और कंगना रनौत (Taapsee Pannu and Kangana Ranaut) का प्यार किसी छिपा नहीं है. इनका ये प्यार कितना गहरा है इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि तापसी जब भी कोई फिल्म लेकर आती हैं कंगना उनकी तारीफ 'धाकड़' स्टाइल में कर देती हैं. इस बार बॉलीवुड 'क्वीन' ने 'थप्पड़' गर्ल को बहुत ही डिफेमिंग बात कर दी.


कंगना ने जब तापसी को कहा सस्ती कॉपी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाल ही में तापसी पन्नू स्टारर 'दो बारा' का ट्रेलर रिलीज किया गया है. फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप संभाल रहे हैं वहीं प्रोडक्शन एकता कपूर देख रही हैं. ऐसे में एक इवेंट के दौरान एकता कपूर से कंगना और तापसी के बीच समानता को लेकर सवाल पूछा गया. कंगना ने कुछ समय पहले तापसी को अपनी सस्ती कॉपी कहा था जिसे लेकर सवाल था. 


एकता ने कह दी बड़ी बात


एकता ने कंगना और तापसी के बीच बैलेंस बनाते हुए कहा कि दोनों के बीच एक ही समानता है कि दोनों ही कमाल की अदाकाराएं हैं. दोनों के खिलाफ जाना आपकी और ना ही मेरा पेशा है. हम वुमेन हैं और हमें एक-दूसरे का क्राउन सही से एडजस्ट करने के लिए जाना जाता है ना की उसे हटाने के लिए.


कंगना के तापसी को लेकर दिए गए बयान


2021 में कंगना ने तापसी को अपनी सस्ती कॉपी कहा था और बोला था कि 'एक समय पर वो प्रोड्यूसर के सामने भीख मांगती थी कि अगर कंगना जी ने कुछ छोड़ा है तो मुझे दे दो. आज इसकी औकात देखो जो कभी गरीब प्रोड्यूसर की कंगना कहलाने में भी प्राउड फील करती थीं आज मुझे ही Irrelevant कह रही हैं. इंसान और उसकी फितरत अजीब है.'



दोनों को फिल्मफेयर अवॉर्ड को लेकर भी ऐसे ही बहस करते हुए देखा गया था.



ये भी पढ़ें: जैकी श्रॉफ ने बताई दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ के रिश्ते की हकीकत, एक्ट्रेस का ऐसा है बर्ताव


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.