कौन थे मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा, जिन्होंने पंजाबी होकर इस धर्म में की थी शादी
मलाइका अरोड़ा के परिवार से खबर आई है कि उनके पिता अनिल अरोड़ा ने आत्महत्या कर ली है. अनिल अरोड़ा एक मर्चेंट नेवी ऑफिसर रह चुके हैं. पंजाबी परिवार से होने के बादवूद उन्होंने क्रिश्चियन लड़की से शादी कर घर बसाया था, लेकिन ये रिश्ता लंबे वक्त तक नहीं चल पाया.
Malaika Arora' Father: मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि उन्होंने छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है. इस दुखद खबर ने बॉलीवुड हस्तियों को झकझोर कर रख दिया है. ऐसे में मलाइका के घर इंडस्ट्री की मशहूर हस्तियों का तांता लगना शुरू हो गया है. वहीं, यह खबर सुनते ही मलाइका के एक्स हसबैंड अरबाज खान सबसे पहले एक्ट्रेस के पेरेंट्स के घर पहुंचे थे.
बीमार चल रहे थे मलाइका के पिता
खबरों की मानें तो मलाइका अरोड़ा के पिता पिछले कुछ वक्त से बीमार चल रहे थे. उन्हें पिछले साल अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था. बता दें कि अनिल अरोड़ा भारतीय मर्चेंट नेवी में रह चुके थे. वह पंजाब के फजिका जिले के रहने वाले थे. अनिल का जन्म और रहन-सहन बेशक एक पंजाबी हिन्दू परिवार में हुआ, लेकिन उनका दिल आया एक क्रिश्चियन धर्म की लड़की जॉयसी पोलीकार्प पर. इसके बाद जॉयसी के साथ शादी कर घर भी बसा लिया.
जब 11 साल की थीं मलाइका पेरेंट्स हो गए थे अलग
अनिल और जॉयसी की दो बेटियां हुईं मलाइका और अमृता अरोड़ा. हालांकि, जब मलाइका सिर्फ 11 साल की थीं तब ही उनके पेरेंट्स तलाक लेकर अलग हो गए थे. अनिल और उनकी पत्नी बेशक इस फिल्मी दुनिया से कोई ताल्लुक नहीं रहा, लेकिन उनकी दोनों बेटियों ने ग्लैमर वर्ल्ड में अपना करियर चुना. कहा जा रहा है कि मलाइका के पिता का निधन उस समय जब एक्ट्रेस पुणे गई हुई थी. हालांकि, पिता की खबर मिलते ही वह तुरंत घर के लिए निकल पड़ीं.
क्यों किया अनिल अरोड़ा ने सुसाइड
अब हर कोई यह जानना चाहता है कि ऐसा क्या हुआ है कि मलाइका के पिता अनिल अरोड़ा ने आत्महत्या जैसा गंभीर कदम उठाया है. हालांकि, फिलहाल इस बात का जवाब दे पाना काफी मुश्किल है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें- Malaika Arora Father Death: मलाइका अरोड़ा के पिता ने किया सुसाइड, छत से कूदकर दी जान