नई दिल्ली: Padma Lakshmi On Trolls: भारतीय-अमेरिकी मॉडल, टीवी होस्ट, लेखिका और एक्टिविस्ट पद्मा लक्ष्मी अपने एक वीडियो के चलते चर्चा में छा गई हैं. सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में वह ब्रेस्ट पर कमेंट करती नजर आ रही हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो


पद्मा लक्ष्मी ने अपने इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. ये वीडियो उनकी छोटी सी बेटी बना रही थी. इस वीडियो में मॉडल खाना पका रही है तभी उनकी बेटी ने कैमरे के सामने अपनी मां के ब्रेस्ट को छिपाने के लिए हाथ लगा दिया. 


पद्मा ने की मस्ती


जब पद्मा ने अपनी नन्ही उस्ताद से पूछा कि वह क्या कर रही है, तो छोटी लड़की ने कहा कि वह कुछ चीज 'सेंसर' कर रही है. इस पर, पद्मा ने मजाक में जवाब दिया, 'मेरे ब्रेस्ट को कवर कर रही हो?



तुमने डेढ़ साल तक यहीं से दूध पीया है.' उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'लिटिलहैंड्स: अपने बूब्स को कवर करें. लिटिलहैंड्स: जूम इन ऑन बूब्स.'


ट्रोल्स को दिया जवाब


इस वीडियो के सामने आने के बाद से उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा था. कमेंट सेक्शन में फैंस ने ज्यादातर कृष्णा की मजाकिया टिप्पणी के लिए पद्मा की प्रशंसा की. साथ ही कुछ लोगों ने इस पर अपत्ति भी जताई. एक यूजर ने लिखा, "चार बेटियों की मां के रूप में, यह सब हमारी बेटियों को असहज करना शुरू कर देता है. पद्मा ने तुरंत उस व्यक्ति को जवाब दिया. उन्होंने लिखा, 'पहले तो यह सब एक मजाक है. और मेरी बेटी मेरे या मेरे ब्रेस्ट या मेरे पोस्ट से असहज नहीं है, और न ही वह इन कमेंट्स को पढ़ती है क्योंकि वह सोशल मीडिया पर नहीं है.'


ये भी पढ़ें- Maidaan: अजय देवगन स्टारर 'मैदान' की फिर बदली रिलीज डेट, अब इस महीने दस्तक देगी फिल्म


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप