मांग में सिंदूर लगाए नई-नवेली दुल्हन के लिबास में दिखीं यामी गौतम, फैंस ने लुटाया प्यार
यामी गौतम इन दिनों सोशल मीडिया पर लगातार अपनी शादी की रस्मों और इसके बाद की तस्वीरें शेयर कर रही हैं. इस बार उन्होंने शादी के बाद वाला अपना लुक दिखाया है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम (Yami Gautam) ने हाल ही में उस समय अपने सभी चाहने वालों को चौंका दिया जब उन्होंने अचानक सोशल मीडिया पर अपनी शादी की खबर दी. इस खबर से जहां एक अभिनेत्री के फैंस हैरान हैं, वहीं बेहद खुश भी हैं. अब यामी लगातार अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर रही हैं.
बेहद खूबसूरत दिख रही हैं यामी
यामी गौतम ने अब सोमवार को सोशल मीडिया पर नई-नवेली दुल्हन वाले लुक में अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. यामी इस तस्वीर में सोने के वर्क वाली चमकदार लाल साड़ी और सोने के आभूषण पहने हुए नजर आ रही हैं.
उन्होंने कैमरे के लिए पोज देते हुए अपने लुक को लाल लिपस्टिक और मांग में सिंदूर लगाकर पूरा किया है.
यामी ने लिखा खूबसूरत कैप्शन
यामी ने अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए इसके साथ कैप्शन में फिल्म 'मिशन कश्मीर' के गाने की एक लाइन लिखी है. उन्होंने लिखा. 'रिंड पॉश माल गिन्दने दराय लो लो' जिसका मतलब है 'लेट्स वेलकम द स्प्रिंग सीजन.' अब यामी का ये पोस्ट भी काफी वारल हो रहा रहा. फैंस उन पर से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं.
4 जून को हुई थी यामी की शादी
बता दें कि यामी ने 4 जून को घोषणा की थी कि उन्होंने फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के निर्देशक आदित्य धर के साथ एक निजी समारोह में शादी कर ली है.
दूसरी ओर यामी के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें जल्द ही 'दसवी', 'ए थ्रसडे' और 'भूत पुलिस' में देखा जाने वाला है.
ये भी पढ़ें- Indian Idol 12: इस कंटेस्टेंट की आवाज पर फिदा हुईं नव्या नवेली, पोस्ट में की तारीफ
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.