नई दिल्ली: अजय देवगन की 'रनवे 34' और टाइगर श्रॉफ की 'हीरोपंती 2' बेशक सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है, लेकिन कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार यश (Superstar Yash) को इस बात से जरा सा भी फर्क पड़ता नहीं दिख रहा. फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2)' ने दुनियाभर में तहलका मचाकर रख दिया है. हर शख्स यश की दमदार एक्टिंग की तारीफ कर रहा है. इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर लोगों की जुबां तक बस फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2 की ही चर्चा हो रही है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका 


वहीं, फिल्म लगातार सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. सुपरस्टार यश की आंधी अपने साथ सभी को उड़ाकर ले गई है. फिल्म का दूसरा पार्ट पहले पार्ट से भी ज्यादा कामयाब रहा है और फिल्म ने पैन इंडिया जबरदस्त बिजनेस किया है. फिल्म को रिलीज हुए तीन हफ्ते बीत चुके हैं, लेकिन फैंस के बीच रॉकी भाई का क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा.


'केजीएफ चैप्टर 2' को मिलेगी ईद की छुट्टी का फायदा? 


अब फिल्म का सोमवार का कलेक्शन सामने आ चुका है. हालांकि शुक्रवार की अपेक्षा सोमवार की कमाई में 15 से 20 फीसदी की कमी देखी गई है, लेकिन आज ईद के मौके पर फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोतरी तय मानी जा रही है. फिल्म पहले ही 350 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है और आमिर खान की ‘दंगल’ के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया था. 


सोमवार का कलेक्शन सामने आ चुका है


ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक ट्वीट कर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी दी है.



फिल्म ने शनिवार को 3.75 करोड़ का कारोबार किया. इसी के साथ मूवी ने सिर्फ हिंदी संस्कण में 373.33 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म समीक्षक और बिजनेस विशेषज्ञ तरण आदर्श ने कमाई की जानकारी देते हुए बताया कि फिल्म जल्द 400 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने वाली है. 


बता दें कि फिल्म वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. इस तरह यह सबसे ज्यादा कमाई वाली चौथी फिल्म है. फिल्म में यश के साथ संजय दत्त और रवीना टंडन अहम भूमिका में हैं. 


ये भी पढ़ें- VIDEO: कैमरे में कैद हुआ निक्की तंबोली को बोल्ड लुक, बढ़ाया इंटरनेट का पारा



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.