Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. रूही और अभिरा के कारण पूरे घर में हंगामा मचा हुआ है. गुरुवार के एपिसोड में हम देखेंगे कि विद्या, रूही के गाल पर जोरदार तमाचा जड़ देगी. वह सबको बताएगी कि रूही मंसूरी अभिरा और अरमान का तलाक करवाने के लिए गई थी. इस बात से सभी के होश उड़ जाएंगे. सभी रूही से सवाल करने लगेंगे, लेकिन वह बिना कुछ कहे अपने कमरे में चली जाएगी और फूट-फूटकर रोने लगेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभिरा को फटकारेगा अरमान


18 अप्रैल के एपिसोड में हम आगे देखेंगे कि अरमान रूही को रोता देख उसके पास आएगा और कारण पूछता है. वह सब सच बता देगी. अरमान काफी नाराज होगा और अभिरा के पास जाकर उसे डांटने लगेगा. ऐसे में अभिरा भी रो पड़ेगी. विद्या दोनों के बीच लड़ाई देख नहीं पाएगी और गुस्से में रूही का सामान पैक करने लगेगी. वह रूही को घर से निकलने के लिए कहेगी. हालांकि, पूरा परिवार विद्या को रोकने की कोशिश करेगा, लेकिन वह किसी की एक नहीं सुनेगी. वह रूही का हाथ पकड़कर उसे सीधा पैद्दार हाउस से बाहर ले जाएगी.


रूही को माफी करेंगी दादी-सा


तभी दरवाजे पर दादी-सा आ जाएंगी. दादी-सा आते ही सबसे पहले रूही और अभिरा को गले से लगा लेंगी. वह अरमान को भी खूब प्यार करेंगी और फिर रूही से पूछेगी कि उसने ऐसा क्यों किया? रूही अपनी सफाई देते हुए दादी-सा से कहेगी कि उसे ऐसा लग रहा था कि पूरा परिवार अभिरा के कारण परेशान है. दादी-सा, रूही की गलती के लिए उसे माफ कर देंगी और उसे फिर से घर के भीतर ले जाएंगी.


दादी-सा और विद्या को साथ देख हैरान होना परिवार


मामला शांत होने के बाद अरमान, अभिरा को मनाने के लिए जाएगा. वहीं, दादी-सा भी विद्या को मनाएंगी. वह रोएगी और कहेगी कि मां-सा एक दिन हम सबकुछ भूलकर खुशियां मना सकते हैं? दादी-सा उसकी बात मान लेंगी. इसके बाद अगले दिन दोनों पूरे परिवार से बात करने जाएंगी. दोनों को साथ देख परिवार हैरान हो जाएगा. दादी-सा सभी से कहेंगी कि वह गणगौर की पूजा करवाना चाहती हैं. इस दौरान दादी-सा, अभिरा को इस पूजा महत्व भी बताएंगी.


ये भी पढ़ें- Jennifer Sister Dies: 'तारक मेहता...' फेम जेनिफर मिस्त्री की छोटी बहन का निधन, कुछ समय से थीं बीमार


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.