नई दिल्ली: डिजिटल के इस जमाने में लोग इतने एडवांस हो गए हैं कि ज्यादातर काम ऑनलाइन ही कर लेते हैं. हालांकि, इस कारण लोगों ऑनलाइन धोखाधड़ी के भी शिकार होने लगे हैं. अब टीवी एक्ट्रेस नुपुर जोशी (Nupur Joshi) को भी फ्रॉड का सामना करना पड़ा है. इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने खुद किया है. वह सिर्फ इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक हासिल करना चाहती थीं और इसी के चलते वह हैकर्स के जाल में फंस गईं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नुपुर को सताया इस बात का डर


'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) फेम एक्ट्रेस नुपुर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में बताया है कि उन्होंने गलती से अपने सरकारी आईडी प्रूफ एक फ्रॉड ईमेल पर भेज दिए हैं. अब उन्हें इस बात की चिंता सता रही है कि भविष्य में उनके इन दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल न किया जाए. दरअसल, नुपुर इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक पाना चाहती थीं और इसीलिए उन्होंने अपने आईडी प्रूफ एक ईमेल पर भेज दिए.


नुपुर ने किया था इंस्टाग्राम वेरिफाई के लिए अप्लाई


अब एक इंटरव्यू में नुपुर ने बताया कि वह पिछले 10 सालों से टीवी इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. वह अपना इंस्टाग्राम अकाउंट वेरिफाई कराना चाहती थीं. ऐसे में उन्होंने इंस्टाग्राम टीम को अपने पेज से रिक्वेस्ट भेजी थी.



एक्ट्रेस ने आगे कहा कि अगली सुबह उन्हें इंस्टाग्राम की ओर से ईमेल आया, जिसमें उनसे वेरिफाई के लिए सरकारी आईडी मांगी गई थी और इसके बाद उनका अकाउंट वेरिफाई कर दिया जाता.


नुपुर चाहती है मामले पर कार्रवाई


नुपुर ने जब अपने सारे डॉक्यूमेंट्स मेल कर दिए उसके बाद उन्हें पता चला कि वह फेक ईमेल ईमेल आईडी थी. अब एक्ट्रेस अपने डॉक्यूमेंट्स का गलत इस्तेमाल होने से काफी डरी हुई हैं. नुपुर ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि उन्हें ब्लू टिक में कोई दिलचस्पी नहीं थी, लेकिन दोस्तों ने कहा कि ये जरूरी है इसलिए उन्होंने इसके लिए अप्लाई किया और ऑनलाइड फ्रॉड का शिकार हो गईं. अब नुपुर ने सोशल मीडिया अथॉरिटीज से इस मामले की कार्रवाई करने की अपील की है.


ये भी पढ़ें- Johnny Depp की जिंदगी में नए प्यार ने दी दस्तक, केमिली वास्केज को नहीं इस हसीना को कर रहे हैं डेट


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.