YRKKH Upcoming Twist: नील-आरोही ने की शादी, अब क्या करेंगे अभिमन्यु और अक्षरा?
YRKKH Upcoming Twist 14 Nov: स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल `ये रिश्ता क्या कहलाता है` में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. नील-आरोही की शादी से बिरला और गोयनका हाउस में तूफान आ जाएगा.
YRKKH Upcoming Twist 14 Nov: स्टार प्लस के फेमस सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कई ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि नील और आरोही शादी कर लेते हैं. दोनों की शादी देखकर हर कोई हैरान हो जाता है. आरोही और नील की शादी के सीरियल में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा. आरोही ने नील से शादी अपने फायदे के लिए की है. बिरला हाउस में आरोही आने के बाद अक्षरा को घर से निकाल देगी.
नील-आरोही ने की शादी
आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सभी घरवाले अभिमन्यु का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे होते हैं तभी सभी लोग गेट की तरफ देखकर हैरान हो जाते हैं. दरअसल पूरा परिवार देखता है कि नील-आरोही ने शादी कर ली है. नील के इस फैसले से बिरला परिवार में क्या असर पड़ेगा और अभिमन्यु और अक्षरा अब क्या करेंगे.
घर में होगा ड्रामा
अभिमन्यु की बर्थडे पार्टी के दौरान आरोही और नील शादी करके आते हैं. हर्ष नील को थप्पड़ मारता है वहीं मनीष भी दोनों को काफी डांटते हैं. अक्षरा और अभिमन्यु हैरान हो जाते हैं. लेकिन अक्षरा अभिमन्यु को लेकर जाती है बोलती है कि अभि के बर्थडे से बड़ा कुछ नहीं है. चलिए केक काटते हैं.
अभिमन्यु और आरोही में होगी बहस
अभिमन्यु नील पर काफी गुस्सा करता है. वह नील को बताता है कि शादी करने से पहले एक बार पूछ तो लिया होता न, लेकिन बात करना जरूरी नहीं समझा. वहीं आरोही बोलती है कि हमारा प्यार सच्चा है और यह शादी भी सच्ची है. जिसके बाद अभिमन्यु और अक्षरा आरोही को चूप रहने को बोलते है जिसके बाद आरोही अभिमन्यु से लड़ती है. आने वाले एपिसोड में कई धमाल देखने को मिलेंगे.
इसे भी पढ़ें: बढ़ती जा रही है भूमि पेडनेकर की बोल्डनेस, स्टाइलिश ब्लाउज में दिखाया टोन्ड फिगर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.