नई दिल्ली YRKKH Upcoming Twist: स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है. अक्षरा अपने बेटे अभीर से दूर हो गई है. बेटे दूर रहने की वजह से अक्षरा उदास रहती है. अभीर बिरला हाउस में रहने की कोशिश कर रहा है. पिछले एपिसोड में देखने को मिला था कि अभीर से मिलने के लिए अक्षरा बिरला हाउस जाती है लेकिन वहां मंजरी से उसे खरी-खोटी सुनाती है.  आने वाले एपिसोड में कई ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महिमा करेगी तमाशा 
आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अभिमन्यु अभीर की स्कूल यूनिफॉर्म की फोटो अभिनव को भेजता है, जिसे देखकर अभिनव खुश हो जाता है. वह अभीर की फोटो अक्षरा को दिखाता है जिससे उसे खुशी मिलती है.  इसके बाद अभिमन्यु के घर में महिमा जमकर हंगामा करती है. महिमा बताता ही है कि वह शैफाली और पार्थ के बेटे को घर पर बुला रही है. 


लॉ एग्जाम पास करेगी अक्षरा 
आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अक्षरा अभिनव को बताती है कि आज उसके एग्जाम का रिजल्ट आने वाला है. जिसके बाद पूरा परिवार हॉल में बैठकर अक्षरा का रिजल्ट देखते हैं. अभीर अभिमन्यु को अक्षरा का रिजल्ट देखने के लिए बोलता है. जिसके बाद सबको पता चल जाता है कि अक्षरा ने लॉ का एग्जाम पास कर लिया अब वह वकील बन गई है. 


काजोल की होगी एंट्री 
आने वाले एपिसोड में सीरियल में काजोल की एंट्री होगी. अक्षरा से अपने वकील पर गुस्सा कर रही होती है तभी काजोल आती है. आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि काजोल अक्षरा की मदद करेगी. अक्षरा अपने बेटे की कस्टडी वापस लेना चाहती है. 


इसे भी पढ़ें: Aamna Sharif Birthday: कभी मासूम कशिश, तो कभी कोमोलिका बन आमना शरीफ ने जीता फैंस का दिल, इस फील्ड में कमाना चाहती थी नाम 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.