YRKKH Upcoming Twist: मंजरी ने अभिनव के सामने जोडे़ हाथ, अक्षरा को फिर से बनाएंगी बहू
YRKKH Upcoming Twist: ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. मंजरी अभिनव के साथ मंजरी जोड़ेगी हाथ.
नई दिल्ली YRKKH Upcoming Twist: स्टार प्लस का पॉपुलर टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है. इन दिनों शो में कायरव और मुस्कान की शादी की दिखाई जा रही है. आने वाले एपिसोड में हल्दी सेरेमनी सेलिब्रेशन दिखाया जाएगा.
अक्षरा और अभिमन्यु ने संभाला फंक्शन
आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि बच्चे और परिवार के सभी लोग मिलकर संगीत सेरेमनी एन्जॉय कर रहे हैं. माना जा रहा है कि अभिमन्यु और अक्षरा ने मिलकर यह सिचुएशन संभाल लेंगे. दोनों ने मिलकर परिवार के दोनों पक्षों और मुस्कान के एक्स बॉयफ्रेंड को लाइन पर ला दिया है.
शर्मिंदा होगा अभिनव
आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अभिमन्यु हर बार अक्षरा पर अपना अधिकार दिखाकर अभिनव को शर्मिंदगी महसूस कराता है. अभिनव एंबैरिस होता है लेकिन वह किसी के सामने इसे जाहिर नहीं करता है. अभिनव खुद को समझा लेता है, लेकिन आने वाले एपिसोड में कई धमाल देखने को मिलेंगे.
अभिनव के साथ मंजरी जोड़ेगी हाथ
आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अभिमन्यु और अक्षरा को एक साथ करने के लिए हाथ जोड़ेगी. अभिमन्यु और अक्षरा को साथ में हंसते खेलते देखकर मंजरी रह नहीं पाएगी और जाकर अभिनव से कुछ ऐसा कह देगी जिसे सुन अभिनव सन्न हो जाएगा. मंजरी उससे बोलेगी कि अभिमन्यु और अक्षरा ने एक दूसरे से दूर होने की कोशिश की है, लेकिन किस्मत हर बार उसे एक साथ ले आती है. वह अभिनव के सामने हाथ जोड़ते हुए मेंजरी बोलेगी कि अक्षरा को उसके बेटे के साथ जाने दें.
इसे भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ने पहले दिन ही पुनीत सुपरस्टार को निकाला बाहर, 12 घंटे में कर बैठे ये गलती
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप