YRKKH Upcoming Twist: मंजरी को पता चलेगा अभीर का सच, पोते के प्यार के लिए उठाएंगी ये कदम
YRKKH Upcoming Twist: स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है. शो के ये ट्विस्ट और टर्न्स यहीं खत्म नहीं होते हैं.
नई दिल्ली YRKKH Upcoming Twist: स्टार प्लस के पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों काफी उथल-पुथल देखने को मिल रही है. अभिनव बेटे को बचाने के लिए बड़ा फैसला लेगा. अक्षरा को जब फैसले के बारे में पता चलेगा तो उसके होश उड़ जाएंगे. अभीर की सर्जरी के लिए अभिनव अपनी दोनों गाड़ियां बेच देगा. अक्षरा अभिनव को डांटती है लेकिन अभिनव कहता है कि अभीर से ज्यादा जरूरी कुछ नहीं हो सकता है.
क्या बच जाएगी अभीर की जान
अभीर की सर्जरी के बारे में बात करते हुए डॉक्टर अक्षरा और अभिनव को बताते हैं कि परमानेंट इलाज के लिए उन्हें डॉक्टर अभिमन्यु बिरला के पास जाना चाहिए, क्योंकि वह कॉम्पिलकेटेड सर्जरी कर सकते हैं. यह बात सुनकर अक्षरा के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. अक्षरा अभिमन्यु से बेटे की सर्जरी के लिए मना कर देती है.
अक्षरा और अभिनव मे होगा झगड़ा
अक्षरा बिल्कुल भी नहीं चाहती हैं कि अभिमन्युको गलती से भी इस बारे में पता चले कि अभीर उसका बेटा है. इसी बात पर अक्षरा और अभिनव का झगड़ा हो जाएगा. अभिनव अक्षरा से बोलेगा कि आप इस बात से डर रही हैं कि आपका बेटा आपसे दूर न चला जाए और मैं इस बात से डर रहा हूं कि कहीं हम अपने बेटे को ना खो दें. अक्षरा मान जाती है जिसके बाद दोनों उदयपुर के लिए रवाना होंगे.
मंजरी को पता चलेगा सच
उदयपुर जाने के बाद अक्षरा और अभिनव को पता चलेगा कि अभिमन्यु आरोही के साथ वैकेशन पर गया हुआ है. फोन ना लगने की वजह से दोनों बिरला हाउस जाते हैं जहां उनकी मुलाकात मंजरी से होगी. अभिनव मंजरी को सारी बात बताता है लेकिन मंजरी अक्षरा से जाने को कहेगी. मंजरी सर्जरी के लिए अभिमन्यु को कॉल नहीं करती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अक्षरा खुद ही मंजरी को अभीर का सच बताएंगी जिसके बाद मर्जरी अभिमन्यु को सर्जरी के लिए बुलाएंगी. इस तरह बिरला परिवार को पता चलेगा कि अभीर असर में उनका खून है.
इसे भी पढ़ें: काजोल की बेटी नीसा देवगन ने क्यों दिखाया नखरा? जो हो गईं ट्रोल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.