नई दिल्ली YRKKH Upcoming Twist: स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों जमकर फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो की कहानी इन दिनों अभीर की कस्टडी और अक्षरा के लॉ की पढ़ाई के आसपास है. आने वाले शो में कई धमाके और ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. अक्षरा को पता चलता है कि बिरला परिवार की वजह से अभीर परेशान है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभीर और शिव की लड़ाई का चला पता 
अक्षरा को अभरी और शिव की लड़ाई के बारे में पता चलता है. वह अपने बेटे के लिए बहुत परेशान हो जाती है. अभीर और शिव के बीच आखिर क्या हुआ है उसके लिए वह शैफाली को फोन करने के बारे में सोचती है. उधर बिरला हाउस में शैफाली सोचती है कि अभीर ऐसा क्यों है वह ज्यादा बात क्यों नहीं करता है. 


मंजरी शैफाली से लेगी मदद 
मंजरी शैफाली के पास जाएगी और बोलेगी की अभीर और शिव के बारे में अक्षरा को कुछ भी न बताए. अक्षरा ये बात जानते ही बिरला हाउस लड़ने के लिए आए जाएगी. शैफाली मंजरी की बात मान लेती है. अक्षरा को वह इसे बारे में कुछ नहीं बताती है.  


अक्षरा को मिली इंटर्नशिप
अक्षरा अपना फोन देखती है, जिससे उसे पता चलता है कि उसे लॉ कंपनी में इंटर्नशिप मिली है. इस खबर से अभिनव और अक्षरा दोनों ही बहुत खुश हो जाते हैं. इसके बाद अक्षरा इंटर्नशिप के पहले दिन की तैयारी करने लग जाती है. वहीं अभिनव भी अपनी वाइफ का साथ देते हुए तैयारी करता है. 


इसे भी पढ़ें: जब मीना कुमारी ने झेला हलाला का दर्द, एक्ट्रेस ने वैश्या संग की थी अपनी तुलना 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.