Yo Yo Honey Singh Birthday Special: 'लगदी मैंनू जिवे अंबरां दी क्वीन', 'अंग्रेजी बीट ते', 'लुंगी डांस' ये वो गाने हैं जो आज भी अक्सर हम किसी पार्टियों में सुनने के लिए मिल जाते हैं. इन्हीं गानों के साथ देश के मोस्ट पॉपुलर रैपर बन चुके यो यो हनी सिंह भी लोगों के दिलों में अपने लिए एक खास जगह बनाते गए. एक वक्त वो भी आया जब लोगों की जुबां पर हनी सिंह के रैप हुआ करते थे. रैप और हिप-हॉप को हनी सिंह ने एक अलग ही मुकाम पर पहुंचा दिया. देश का बच्चा-बच्चा यो यो हनी सिंह ही गुनगुनाने लगा था, लेकिन एक पल वो भी आया जब अचानक हनी सिंह इंडस्ट्री से कहीं गायब हो गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बचपन से था सिंगिंग का शौक


15 जनवरी, 1983 को पंजाब के होशियारपुर में एक सिख परिवार में जन्में हृदेश सिंह ने जब रैपर के तौर पर अपना करियर शुरू किया तो वह हृदेश ने यो यो हनी सिंह बन गए और यही नाम उनके गानों के साथ-साथ लोगों की जुबां पर भी चढ़ने लगा. कहते हैं कि उन्हें हमेशा से ही सिंगिंग का शौक था. इसी के चलते उन्होंने लंदम के ट्रिनिटी कॉलेज से म्यूजिक की पढ़ाई और वापस अपने परिवार के भारत आ गए. इसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे करियर में जमाने के लिए स्ट्रगल शुरू कर दिया.


2014 में ले लिया ब्रेक


हनी सिंह का करियर बहुत शानदार चल रहा था, लेकिन अचानक 2014 में वो जैसे कहीं गायब हो गए. उन्हें लेकर कई तरह की खबरें सामने आने लगीं. किसी ने कहा कि वह अपनी शराब की लत छुड़ाने के लिए रिहैब सेंटर में इलाज करवा रहे हैं, तो कहीं कहा गया कि सुपरस्टार शाहरुख खान ने एक ट्रिप के दौरान हनी सिंह को थप्पड़ जड़ दिया था. हालांकि, बाद में उनकी उनकी पत्नी शालिनी ने इन सभी खबरों को अफवाह बताया था. तमाम अफवाहों के करीब 18 महीने बाद हनी सिंह आखिरकार मीडिया के सामने आए.


सबसे बुरे रहे 18 महीने


रैपर ने एक इंटरव्यू में बताया कि ये 18 महीने उनकी जिंदगी का सबसे बुरा वक्त रहा. उन्होंने खुलासा किया था कि वह नोएडा में अपने घर पर ही थे और बायपोलर डिसऑर्डर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. उन्होंने इस दौरान उनके साथ बहुत सारी जीचें अजीब हो रही थीं. जहां वह पहले हजारों लोगों के सामने खड़े रहते थे, वहीं उन्हें 4 लोगों से मिलने में भी डर लगने लगा था. रैपर ने कहा कि उनकी हालत इतनी बिगड़ गई थी कि उन्हें मरने के ख्याल आने लगे थे, लेकिन आखिरकार उन पर दवाइयों पर असर होने लगा था और वह ठीक होने लगे.


ये भी पढ़ें- Alia Bhatt Birthday Special: 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर नहीं', अक्षय कुमार की इस फिल्म से शुरू हुआ आलिया भट्ट का करियर, हर पड़ाव पर किया खुद को साबित


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.