नई दिल्ली: Yodha Twitter Review: सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिशा पटानी और राशि खन्ना की दमदार एक्टिंग से सजी एक्शन पैक्ड फिल्म  'योद्धा' आज थिएटर्स में रिलीज कर दी गई है. करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस से निकली फिल्म में पहली बार सिद्धार्थ मल्होत्रा-दिशा पाटनी और राशि खन्ना की जोड़ी साथ नजर आ रही है. अब दर्शकों के हवाले हो चुकी सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा पर फैसला आ गया है. फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले लोगों ने सोशल मीडिया पर इसका रिव्यू भी शेयर करना शुरू कर दिया है. आइए जानते हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा'  दर्शकों को कैसी लगी?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दर्शकों को कैसी लगी  सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा'?


सागर अम्ब्रे और पुष्कर ओझा द्वारा को-प्रोड्यूस 'योद्धा' एक एक्शन से भरपूर फिल्म है. योद्धा की कहानी एक ऐसे सैनिक की है, जो आतंकवादी द्वारा विमान के अपहरण के बाद यात्रियों को बचाने की कोशिश करता है. फिल्म किसी रोलरकोस्टर के समान लगती है. देशभक्ति के साथ एक्शन का तड़का दर्शकों का एंटरटेनमेंट करने में कसर नहीं छोड़ेगा. वहीं फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, एक नंबर एक्शन पैसा वसूल, दिशा पटानी ने सरप्राइज किया, क्लाइमेक्स शानदार है. सिद्धार्थ मल्होत्रा योद्धा के रूप में सुपर्ब.'


एक और यूजर ने लिखा,  'ये सभी पहलुओं में बहुत इंस्पायरिंग और फिर चाहे डिटेल्स हो, फिल्मिंग हो या कैमरा वर्क हो. संगीत हो या अभिनय हो! सभी अपने पीक पर हैं! सिद्धार्थ मल्होत्रा को एक नमन, दिल्ली बॉय ने योद्धा में अपने करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस दी है.'


एक अन्य ने लिखा, 'योद्धा एक हवाई जहाज़ पर स्थापित फॉर्मूलाबद्ध, एक्शन से भरपूर थ्रिलर है, स्टोरी सफलतापूर्वक आपको यह अनुमान लगाने पर मजबूर कर देती है कि अपराधी वास्तव में कौन हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने आकर्षक प्रदर्शन किया जबकि राशि खन्ना और दिशापटानी भी टॉप पायदान पर रहे.'


एक यूजर ने लिखा, 'ये फिल्म बहुत ज्यादा प्रेरित करती हैं. फिल्म मेकिंग के हर एक्स्पेक्ट कैमरा वर्क, म्यूजिक और एक्टिंग हर डिटेल को बड़े पर्दे पर खूबसूरती से उतारा गया. सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए जोरदार तालियां, उन्होंने योद्धा में अपने करियर की सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस दी है.'


आपको बता दें कि योद्धा ने एडवांस बुकिंग में 1.33 करोड़ की कमाई की थी. योद्धा पहले दिन 5 से 6 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है. फिल्म का रिव्यू तो अच्छा है, लेकिन मूवी शैतान के पहले दिन के कलेक्शन को टक्कर दे पाएगी या नहीं, इसके लिए आपको इंतजार करना होगा.


ये भी पढ़ें- VIDEO: किस बात पर हाथ जोड़-जोड़कर हिन्दू समाज से माफी मांग रहे हैं एल्विश यादव? बोले- 'हजार मुनव्वर फारूकी कुर्बान'


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.