YRKKH 29 Dec Twist: अभीर पर लगेगा ये बड़ा इल्जाम, कियारा बताएगी घरवालों को सच्चाई
YRKKH 29 Dec Twist: स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में जल्द ही जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा. आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अभीर पर इल्जाम लेगा.
नई दिल्ली: स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है. आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अभीरा और चारू के बीच प्यार की शुरुआत होगी. क्रिसमस पार्टी के दौरान अभीर नशे में होता है. ऐसे में चारू अभीर को कमरे में ले जाती है. अभीर चारू की खूबसूरती में खो जाता है.
अभीर पर लगेगा इल्जाम
आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि विद्या अभीर पर झूठा आरोप लगाएगी. अभीर ने कियारा के साथ बतमीजी की है. लेकिन कियारा घरवालों को बताती है कि अभीर ने कोई गलती नहीं की है. दरअसल क्रिसमस की अगली सुबह अभीर उठता है तो वह रूम में कियारा को देखता है. जिसके बाद वह कियारा को बोलता है. इतने में विद्या कमरे में आ जाती है जिसके बाद गलतफहमी बढ़ जाती है.
रूही दादी-सा की होगी लड़ाई
रूही और दादी-सा के बीज बहस शुरू हो जाएगी. रूही अपने बचाव के लिए रूही दादी-सा से भिड़ जाती है. दूसरी तरफ अभीरा और अरमान एक दूसरे के साथ पार्क एक्सरसाइज करेंगे. लेकिन अभीर पार्क में आकर उसे वहां से ले जाता है.
दादी-सा करेगी बात
दादी-सा अरमान से बोलेगी कि वह अभीरा को तलाक देकर गोयनका वाला चैप्टर हमेशा के लिएबंद कर दे. आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अरमान और अभीरा अपने रिश्ते को फिर से मौका देंगे.
ये भी पढ़ें- कौन है अब्दुस सलाम पिंटू? बांग्लादेश का सबसे खतरनाक मंत्री 17 साल बाद हुआ रिहा, भारत के लिए बढ़ी चिंता
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.