नई दिल्ली: स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. आने वाले एपिसोड में कई ट्विस्ट और टर्न्स एक साथ देखने को मिलेंगे. पिछले एपिसोड में देखने को मिला था कि रोहित अरमान को बोलता है कि वह अभिरा को जल्द से जल्द बेबी की सच्चाई बता दें. आने वाले एपिसोड में जब अभिरा को बेबी का सच पता चलेगा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभीरा को पता चलेगा अभीर के बारे में 
आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अभीर और अरमान की लड़ाई होती है. ऐसे में अभीरा अभीर को यहां से जाने के लिए बोलती हैं. अभीर वहां से चला जाता है. अरमान के पिता अभीर के खिलाफ कंप्लेंट कराने के लिए बोलते हैं. अरमान और अभीरा कंप्लेंट कराने के लिए जाते हैं. पुलिस स्टेशन में बी-नानू अभीरा को अभीर की सच्चाई बताते हैं. 


पता चलेगी सच्चाई 
बी-नानू अभीरा को अभीर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने से रोकते हैं वहीं उसे बताते हैं कि अभीरा उसका भाई है. अभीरा को समझ नहीं आता है कि अभीर उसका भाई कैसे हैं. इसके बाद बी-नानू अभीरा को अक्षरा और अभिमन्यु की लव स्टोरी के बारे में बताएंगे, कैसे दोनों का तलाक हुआ फिर अभिनव की एंट्री हुई. 


अभीर से मिलेगा अभिरा 
अभीरा अभीर से मिलने के लिए जाएगी. वह अभीर को बताएगी कि अक्षरा अब इस दुनिया में नहीं है. मां की मौत की खबर सुन अभीर टूट जाएगा. इसके बाद अभीर मामा की रस्में निभाने के लिए पौद्दार हाउस आएगा. 


अभीरा को पता चलेगा सच 
अभीर पौद्दार हाउस में चल रही पूजा में मामा की रस्में कर देगा. इसके बाद दादी-सा बोलेगी कि बच्चे को मां को देदे. इसके बाद अभीर बच्चे को रूही की गोद में रख देगा. अभीरा अभीर से इसके बारे में पूछेगी. अभीर बोलता है कि तुमने ये सवाल अपने पति से करना चाहिए. अभीरा को पत चल जाएगा कि कुछ तो गलत है.  


ये भी पढ़ें- विक्रांत मैसी ने एक्टिंग को कहा बाय-बाय, जानें छोटे से करियर में कितनी हो गई नेटवर्थ  


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.