नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के विज्ञापन को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.  विवाद को बढ़ते देख एड ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमाटो (Zomato) ने माफी मांग ली है. वहीं अब खबरें आ रही हैं कि जोमाटो ने विज्ञापन वापस लिया है. बता दे कि जोमाटो के लिए ऋतिक रोशन द्वारा किए गए के इस विज्ञापन पर धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने का आरोप लगा है. विज्ञापन में ऋतिक रोशन ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर (MahaKaal Mandir ) का जिक्र किया गया है, जिसके बाद विवाद काफी बढ़ गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जोमाटो कंपनी ने मांगी माफी 
विवाद को बढ़ते देख  जोमाटो कंपनी ने माफी मांगते हुए कहा है कि विज्ञापन में बोले गए शब्द महाकाल की थाली का अर्थ 'महाकाल रेस्टोरेंट' की थाली से था. विज्ञापन में थाली का महाकालेश्वर मंदिर से कोई भी लिंकअप नहीं है. बता दें कि जोमाटो के इस नए विज्ञापन में ऋतिक कहते हुए नजर आ रहे हैं कि मुझे भूख लगी थी तो मैंने महाकाल से थाली मंगवा ली. विज्ञापन ऑनएयर होने के बाद  ऋतिक रोशन के विज्ञापन पर बवाल मच गया. सोशल मीडिया पर ऋतिक रोशन का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 


वीडियो में ऋतिक रोशन ने क्या बोला 
बता कि इस विज्ञापन में ऋतिक रोशन कई शहरों का नाम लिया है. इसमें से एक उज्जैन का नाम भी शामिल है.  वहीं विज्ञापन में ऋतिक रोशन जोमाटो के फूट डिलीवरी बॉय से पैकेट लेने के बाद बोलते है कि- थाली का मन किया, उज्जैन में हैं, तो महाकाल से मंगा लिया. इंटरनेट पर  ऋतिक के इस विज्ञापन का वीडियो सामने आने के बाद महाकाल मंदिर के पुजारी ने इसका विरोध किया है. 


पुजारियों ने जताया विरोध 
 विज्ञापन का वीडियो सामने आने के बाद पुजारियों ने इस पर अपनी कड़ी आपत्ति जताई है.  पुजारियों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि महाकाल मंदिर की थाली देश में क्या उज्जैन में डिलीवर नहीं होती है. श्रद्धालुओं को मंदिर के सामने बिना पैसे दिए दी जाती है. 


इसे भी पढ़ेंः अब उर्फी जावेद को मिली जान से मारने की धमकी, बोलीं, 'शार्प शूटर के निशाने पर हूं'


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.