ZNMD: कुछ खास चीजों के मिलने का इंतजार कर रही हैं जोया अख्तर, फिल्म के सीक्वल को लेकर दिया हिंट!
ZNMD: जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. फिल्म की कहानी देख हर कोई ऐसे रोमांचक सफर पर निकलना चाहता था. अब डायरेक्टर ने फिल्म के सीक्वल को लेकर हिंट दिया है.
नई दिल्ली: ZNMD: साल 2011 में रिलीज हुई ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर, अभय देओल की स्टारर फिल्म ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ (Zindagi Na Milegi Dobara) का क्रेज आज भी लोगों में देखने को मिलता है. आज भी लोग इस फिल्म की कहानी से लेकर गानों की तारीफ करते नहीं थकते. फैंस ने तो फिल्म की डायरेक्टर से फिल्म के दूसरे पार्ट बनाने तक की डिमांड करदी थी जिसपर अब जोया ने बड़ा हिंट दे दिया है.
जोया बना सकती हैं फिल्म का सीक्वल?
हाल में जोया अपनी लेटेस्ट फिल्म 'द आर्चिज' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इसी बीच फैंस उनसे 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' के सीक्वल को लेकर बार बार सवाल कर रहे हैं. हाल ही में दिए इंटरव्यू में डायरेक्टर ने कहा, 'यह फिल्म उनके दिल के काफी करीब है और विशेष स्थान रखती है. उन्होंने कहा कि वह फिल्म का सीक्वल बनाना पसंद करेंगी. आगे जब उनसे पूछा गया कि क्या वह 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' का सीक्वल बनाने का सोच रही हैं, तो उन्होंने कहा, 'हां, इस फिल्म में हर की रूचि रखता है तो हमे अगर कुछ चीजें मिल जाएं तो हम जरूर इस पर काम करेंगे.'
'खो गए हम कहां' के लिए कही ये बात
आगे एक्ट्रेस ने फिल्म के लिए कहा 'हम फिल्म पैसो के लिए नहीं बनाना चाहते है. "जिंदगी न मिलेगी दोबारा" देखने के बाद दर्शकों की हमसे कुछ अपेक्षाएं हैं जो हमे पूरी करनी चाहिए.' इसके अलावा डायरेक्टर ने अपनी आने वाली फिल्म 'जी ले जरा' को लेकर कहा कि हम इस फिल्म की डेट्स फाइनल होने का इंतजार कर रहे हैं. जबकि 'खो गए हम कहां' नए साल से पहले आ रही है. हमने इसे लिखा और निर्मित किया है. यह अर्जुन वरैन सिंह द्वारा निर्देशित है और यह एक बहुत ही रेलेवैंट फिल्म है.
ये भी पढ़ें- Koffee With Karan 8: शाहरुख खान के शो में शामिल न होने पर करण जौहर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मैंने उनसे पूछा ही नहीं
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप