नई दिल्लीः बॉलीवुड से बड़े दिनों बाद एक खुशखबरी आई है. संजू बाबा ने कैंसर को मात दे दी है. पिछले काफी दिनों से बॉलिवुड ऐक्टर संजय दत्त की फैमिली और फैन्स उनकी तबीयत को लेकर काफी परेशान थे. संजय दत्त को फेंफड़े का कैंसर डाइग्नोज हुआ था.  अभिनेता संजय दत्त ने सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ यह खुशखबरी शेयर की है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लिखी भावुक पोस्ट
संजय दत्त ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘पिछले कुछ हफ्ते मेरे परिवार और मेरे लिए बहुत मुश्किल थे लेकिन जैसा कहते हैं कि भगवान अपने सबसे मजबूत सैनिकों को सबसे कठिन लड़ाई देता है.



आज अपने बच्चों के जन्मदिन के अवसर पर मैं इस लड़ाई से जीतकर खुश हूं और अपने परिवार के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सबसे अच्छा उपहार देने में सक्षम हूं. 


 


कहा-मैं आप सबका आभारी
संजय दत्त ने आगे लिखा, ‘यह आप सभी के अटूट विश्वास और समर्थन के बिना संभव नहीं होता. मैं अपने परिवार, दोस्तों और उन सभी प्रशंसकों का आभारी हूं, जो इस कोशिश के दौरान मेरे साथ खड़े रहे और मेरी ताकत बने. प्यार, दया और अनगिनत आशीर्वाद के लिए धन्यवाद, जो आपने मेरे लिए भेजे हैं.



संजय दत्त डॉक्टरों को धन्यवाद करते हुए लिखते हैं, ‘मैं डॉ सेवंती और कोकिलाबेन अस्पताल में डॉक्टरों, नर्सों और मेडिकल स्टाफ की उनकी टीम का विशेष रूप से आभारी हूं जिन्होंने पिछले कुछ हफ्तों में मेरी इतनी अच्छी देखभाल की है. विनम्र और आभारी. 


कई फिल्में शूटिंग के लिए रुकी
फिल्मों की बात करें तो संजय दत्त हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सड़क 2’ में दिखे थे. 61 साल के संजय दत्त ने 150 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. फिलहाल संजय दत्त के पास 'शमशेरा', 'केजीएफ 2', 'पृथ्वीराज' और 'तोरबाज' सहित अन्य फिल्में हैं. ठीक होने के बाद अब जल्द ही वो शूटिंग में जुट जाएंगे. 


यह भी पढ़िएः सलमान खान से नाराज रुबिना, कहा शो छोड़ने की बात


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...


नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link -