फिल्म प्रमोशन के लिए ट्विटर पर चला था AK Vs AK का ट्रेंड, अब वायुसेना ने जताई आपत्ति
एक्टर अनिल कपूर और डायरेक्टर अनुराग कश्यप के बीच चल रही AK Vs AK ट्विटर वॉर महज एक फिल्म प्रमोशन का तरीका था. जिसे अनिल कपूर ने ट्वीट कर स्पष्ट कर दिया. लेकिन जैसे ही ‘AK vs AK’ का ट्रेलर सामने आया भारतीय वायुसेना ने अब इस पर आपत्ति जताई है.
मुंबई: बीते कुछ दिनों पहले बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर और फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप के बीच लड़ाई देखने को मिली थी. पर बाद में यह साफ हो गया की दोनों के बीच ट्विटर पर शुरू हुई यह वॉर महज एक फिल्म प्रमोशन था.
अनिल की यह फिल्म ऑनलाइन प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. फिल्म का नाम 'AK vs AK' रखा गया है. अब इस फिल्म के सीन पर भारतीय वायुसेना ने आपत्ति जताई है. जिसपर वायुसेना की ओर से ऑफिशियल ट्वीट भी आया है.
सलमान ने शुरू किया 'अंतिम' का शूट, जीजा आयुष संग आएंगे नजर, लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
भारतीय वायुसेना ने ट्वीट कर लिखा है कि इस वीडियो में वायुसेना की वर्दी का गलत इस्तेमाल किया गया है और सही भाषा का भी इस्तेमाल नहीं किया गया है. ये देश के लिए वर्दी पहनने वाले जवानों का सही परिदृश्य नहीं है और इसलिए फिल्म से इस सीन को हटाना चाहिए. बता दें कि वायुसेना ने यह रिट्वीट अनिल कपूर के ट्वीट पर किया था.
अनिल कपूर ने एक वीडियो को ट्वीट कर 'AK vs AK' की पूरी सच्चाई जनता के सामने बताई थी. यह ट्रेलर में अनिल कपूर और अनुराग कश्यप एक-दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आ रहे हैं. जिसमें अनिल कपूर वायुसेना की वर्दी में भी दिखाई दे रहे हैं. वहीं वीडियो में कई बार आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234