मुंबई: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने फिल्मों में जो मुकाम हासिल की है शायद ही कोई दूसरा अभिनेता उस मुकाम तक पहुंच सकें. अमिताभ की राह पर चलते हुए ही उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने फिल्मों में कदम रखा और आज जाने अभिनेता भी हैं. लेकिन लगता है बच्चन परिवार का एक और नया सदस्य फिल्मों में कदम रखने के लिए तैयार है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबरों की मानें तो अमिताभ के नाती अगस्त नंदी भी बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर सकते हैं. अगस्त्य काफी गुड लुकिंग है और अक्सर मीडिया में अपने तस्वीरों के चलते भी मीडिया में बने रहते हैं. फिलहाल इस बात पर पुष्टि तो नहीं हो पाई है कि अगस्त्य कब और किस फिल्म से अपना डेब्यू करेंगे.



अगस्त्य अमिताभ की बेटी श्वेता बच्चन नंदा के बेटे हैं और महज 19 साल के हैं. लेकिन लॉकडाउन के दौरान जब अमिताभ ने उनके साथ अपनी वर्कआउट की तस्वीर शेयर की तब से ही लोग अगस्त्य के फिल्मों में आने का इंतजार कर रहे हैं. अगस्त्य की एक बहन भी हैं नव्या नंदा. नव्या बेहद खूबसूरत हैं लेकिन उन्हें फिल्मों में करियर बनाने में दिलचस्पी नहीं है. 


टाइगर के अलावा यह क्रिकेटर बसता है दिशा के दिल में.


अगस्त्य हालही में नीतू कपूर के बर्थडे पार्टी में भी नजर आए थे. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बच्चन परिवार की तीसरी पीढ़ी फिल्मों में कदम रख कर धमाल मचा पाते है या नहीं.