मुंबई: बॉलीवुड के चहेते एक्टर रणवीर सिंह 6 जुलाई को 35 साल के हो चुके हैं. इस मौके पर उनके फैंस और करीबी दोस्त, रिश्तेदार उन्हें बधाईयां दे रहे हैं. जिसमें उनकी साली अनीशा पादुकोण ने भी रणवीर की ही तरह फनी स्टाइल में उन्हें बर्थडे विश किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


अनीशा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए जीजा जी रणवीर सिंह को विश किया. अनीशा ने लिखा हैप्पी बर्थडे जीजा जी.. और साथ में रणवीर की ही शक्ल का जीआईएफ शेयर किया. रणवीर दीपिका के परिवारवालों से भी काफी क्लोज हैं.


बता दें कि पहले लॉकडाउन से ही रणवीर अपनी पत्नी व एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ क्वारनटीन में है. इस बीच रणवीर न सिर्फ दीपिका के साथ बल्कि सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ भी मस्ती करते नजर आएं. 


Birthday Special: अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर फैंस के बीच पॉपुलर हैं रणवीर.


वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर की आगामी फिल्मों में 83 शामिल है जो कपिल देव की बॉयोपिक है और फिल्म में रणवीर कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म को डायरेक्ट कबीर खान ने किया है. फिल्म क्रिसमस के मौके पर 2020 में रिलीज की जाएगी. यूं तो फिल्म को मई में रिलीज करना था लेकिन कोरोना के चलते ऐसा हो नहीं सका. वहीं 83 के बाद रणवीर धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म तख्त में नजर आएंगे जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट, करीना कपूर, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर नजर आएंगे. 


रणवीर की आखिरी रिलीज फिल्म गली ब्वॉय थी जिसने पूरे साल कई अवॉर्ड अपने नाम किए. फिल्म के लिए रणवीर को फिल्मफेयर का बेस्ट एक्टर अवॉर्ड भी दिया गया.