मुंबई: एण्ड टीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ फेम आसिफ शेख यानी विभूति मिश्रा को घर-घर में जाना जाता है. आसिफ शो में अकसर नए किरदारों को निभाते नजर आते हैं और वह अब तक 250 से ज्यादा भूमिकाएं निभा चुके हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दर्शक अब उन्हें पहली बार न्यूज एंकर के रोल में देखेंगे! हां, आपने बिल्कुल सही सुना! इस रूप में चीखने-चिल्लाने वाले तेजतर्रार विभूति अपने न्यूज रूम में एक पैनल डिस्कशन के जरिए न्याय करते हुए नजर आएंगे. मॉडर्न कॉलोनी की निगाहें शहर के नए अगुआ पर लगी हैं, जिसने आवाज उठाकर और अपनी मुट्ठी को जज के हथौड़े की तरह इस्तेमाल करते हुए अपराध दर को नीचे लाने का बीड़ा उठाया है.


Unfair & Lovely बनीं साउथ व हिंदी फिल्मों की हॉट हसीना इलियाना डिक्रूज, लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.


शो में जब विभूति न्यूजरूम में पदभार संभालते हैं, तो अंगूरी भाभी (शुभांगी अत्रे) उन्हें मनमोहन तिवारी (रोहिताश्व गौर) के पते-ठिकाने के बारे में अंदरूनी जानकारी देती हैं. तब वह सक्सेना (सानंद वर्मा) को तिवारी पर नजर रखने और उसके खिलाफ सबूत जुटाने का जिम्मा सौंपते हैं और अंगूरी, तिवारी, हेलेन (प्रतिमा कानन), मास्टरजी और डॉक्टर को अगले दिन मामले पर चर्चा के लिए बुलाते हैं.


बता दें कि अंगूरी भाभी ने कौन-सी खुफिया जानकारी दी और पैनल पर बहस कैसा रूप लेगी? आसिफ शेख अपना जोश साझा करते हुए बताते हैं, ष्मैं पहली बार एक न्यूज एंकर की भूमिका निभा रहा हूं, और मुझे कहना ही होगा कि मैंने इसका पूरा-पूरा आनंद लिया है! यह भूमिका मुझे उस दौर में वापस ले जाती है जब मैं अपने कॅरियर की शुरुआत कर रहा था और डीडी न्यूज में न्यूज एंकर बनने के लिए बहुत उत्सुक था. मैंने उसके लिए तीन बार ऑडिशन दिया और हर बार ठुकरा दिया गया. अपनी तरुणाई की उस चाह को याद करते हुए अब मेरे होंठों पर मुस्कराहट आ जाती है, और देखिए, मैं आखिरकार अपने उस सपने को पूरा कर ही रहा हूं! यहां विभूति कोई आवाज अनसुनी नहीं छोड़ेंगे और रूम में सबसे जोर से भी वही बोलेंगे. ऐसे में, आप पक्का जानिए कि ये हंसी-ठहाकों से भरपूर हंगामा होगा.


आसिफ शेख को न्यूज एंकर के रूप में देखिए ‘भाबीजी घर पर हैं‘ के आगामी एपिसोड्स में, हर सोमवार से शुक्रवार, रात 10:30 बजे केवल एण्ड टीवी पर!


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-


Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN


iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234