मुंबई: 'बिग बॉस' (Bigg Boss) आने से पहले और टेलीकास्ट के बाद भारतीय टेलीविजन पर अकसर चर्चाओं में ही रहता है. बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) ने तो टीआरपी के नए रिकॉर्ड ही सेट कर दिए तो शो के मैकर्स को बिग बॉस-14 से काफी उम्मीदें हैं.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जल्द ही बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) शुरू होने जा रहा है. 3 अक्टूबर को शो का आगाज टेलीविजन पर रात 9 बजे किया जाएगा. फैंस काफी समय से शो का इंतजार करते भी नजर आ रहे हैं. हालही में शो का नया प्रोमो रिलीज किया गया है जिसमें शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) 2020 की हर प्रॉब्लम को चकनाचुर करने की बात कर रहे हैं. टेंशन का फ्यूज उड़ाने की, स्ट्रेस की बैंड बजाने की और होपलेस की पुंगी बजाने की बात कह रहे हैं.


फिर से क्रिकेट के पिच पर नजर आएंगे श्रीसंत, स्पॉट फिक्सिंग का बैन खत्म, लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.


इसके साथ ही सलमान इस वीडियो में मास्क लगाए भी नजर आ रहे हैं. खबरों के अनुसार शो में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा और यह लॉकडाउन पर आधारित भी हो सकता है. इतना ही नहीं सभी प्रतिभागियों की कोरोना जांच के बाद ही घर में एंट्री होगी.  


इस बार शो में जैसमीन भसीन, निया शर्मा, अध्ययन सुमन, पर्ल पुरी, सारा गुरपाल, नेहा शर्मा, पवित्रा पुनिया, मानसी श्रीवास्तव, निक्की तंबोली और निशांत मलखानी के नाम कंटेस्टेंट के रूप में सामने आए हैं. अभी तक कोई ऑफिशियल लिस्ट तो जारी नहीं की गई है लेकिन इन प्रतिभागियों के नाम चर्चा में है.